छड़ी और पत्थरों के साथ अनोखे अंदाज़ से पढ़ाने वाले ओडिशा के इस टीचर को मिला नेशनल अवॉर्ड

Kratika Nigam

गुरू गोबिंद दोऊ खड़े काके लागूं पाएं 

बलिहारी गुरू आपने गोबिंद दियो बताए

हमारी पहली गुरू मां होती है और दूसरे स्कूल टीचर. पढ़ने का मज़ा तब आता है जब टीचर एक मां की तरह पढ़ाई को सरल कर दे. पढ़ाने के तरीके को आसान बनाएं. ऐसे ही एक टीचर हैं ओडिशा के पबित्र मोहन दास, जो बच्चों को पढाने के लिए डंडे, बांस, पेड़ और पत्थरों का इस्तेमाल करते हैं. ये इन चीज़ों से बच्चों को मारते नहीं, बल्कि उनकी पढ़ाई आसान करते हैं.

पबित्र ने The New Indian Express को बताया,

सिखाने और पढ़ाने का तरीका अर्थपूर्ण और समझने लायक होना चाहिए. वैसे तो बच्चे किसी भी विषय को याद कर लेते हैं, लेकिन जब उन्हें इन सब सामग्रियों के साथ प्रैक्टिकल करके बताया जाता है, तो वो लंबे समयके लिए याद रहता है.

दास, मैथ, साइंस और इतिहास पढ़ाते हैं. अब तक वो शित्रा से जुड़े 200 सामग्रियां बना चुके हैं. इसे वो क्लास में इस्तेमाल करते हैं. साथ ही उन्होंने अपनी क्लास में कंप्यूटर भी रखा हुआ जिससे बच्चों को आईटी की जानकारी मिल सके और वो यूट्यूब पर एजुकेशनल वीडियो देख पाएं.

https://www.youtube.com/watch?v=nVGiAgLl6Ds

दास का कहना है,

मेरा लक्ष्य सीमित संसाधनों के साथ शहरी क्षेत्रों के छात्रों और गांव के छात्रों के शिक्षा स्तर को बराबर पर लाना है. 

Odisha Sun Times के अनुसार,

दास को दुनिया भर के 46 टीचर्स के बीच में नेशनल अवॉर्ड के लिए चुना गया था. उन्हें ये अवाॉर्ड 5 सितंबर को टीचर्स डे के मौक़े पर विज्ञान भवन में दिया गया. ये अवॉर्ड राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद ने अपने हाथों से दास को सम्मानित किया.

ज़िंदगी बहुत कुछ सिखाती है, जो ये बताता है ज़िंदगी क्या होती है? वो गुरू होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे