अपने नाती-पोते के साथ शौचालय में रहने को मजबूर थी एक बुज़ुर्ग महिला, भेजा गया पुनर्वास केंद्र

J P Gupta

ओडिशा से एक दिल को झकझोर देने वाली ख़बर आई है. यहां के अंगुल ज़िले के एक गांव में पिछले 2 महीने से एक बुज़ुर्ग महिला अपने 3 नाती-पोते के साथ शौचालय में रहने को मजबूर थी. इन्हें हाल ही में प्रशासन द्वारा वहां से निकाल कर एक पुनर्वास केंद्र में भेजा गया है. 

इस बदनसीब महिला का नाम बिमला प्रधान है. 75-80 साल की ये महिला अंगुल ज़िले के बिसाना गांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने एक शौचालय में अपने परिवार के साथ रह रही थी. 

odisha

ये महिला बेघर हैं और इनके पास अपना कोई घर नहीं है. दो महीने पहले ये एक मिट्टी के घर में दो नातिन और एक पोते के साथ रह रही थीं. नातिन 5 और 8 साल की हैं और पोते की उम्र 6 साल है. पिछली बारिश में ये घर ढह गया इसलिए इन्हें मजबूरन शौचालय में शरण लेनी पड़ी.

बिमला इनकी नानी हैं और इन बच्चों की मां का देहांत हो गया है. बच्चों के पिता ने इन्हें छोड़ दिया तो ये बच्चे तीन साल पहले अपनी नानी के साथ रहने चले आए. एक समाज सेवक द्वारा इनके बारे में प्रशासन को जानकारी दी गई. तब जाकर इन्हें प्रसाशन ने एक अस्थाई पुनर्वास केंद्र में भेज दिया.

indianexpress
इस बारे में बात करते हुए बिमला ने कहा– ‘हमारे पास कोई घर नहीं है. जहां सिर छुपाने की जगह मिलती है हम वहां रहने लगते हैं. हम जिस घर में रह रहे थे वो पिछली बारिश में बह गया. इसके बाद हमने पास ही खाली पड़े एक शौचालय में रहना शुरू कर दिया.’ 

उन्होंने आगे कहा- ‘हम खुले में खाना बनाते हैं और बारिश में इस घर के अंदर रहते हैं. हमारे पास कुछ नहीं है. अब मैं बूढ़ी हो रही हूं और इन बच्चों का पेट पालने में असमर्थ हूं’. 

foodnavigator

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार नहीं लगाई, तो उन्होंने बताया कि दस्तावेज़ न होने के चलते उनकी किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की गई. ग्राम पंचायत के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत ग़रीब लोगों को राशन उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन बिमला जी का नाम इस सूची में नहीं है. 

इसलिए उन्हें इसका लाभ नहीं मिला. जल्द ही इनका नाम NFSA के तहत लाभ पाने वाले लोगों की लिस्ट में शामिल कर इनकी मदद की जाएगी. साथ ही बच्चों के स्कूल में पढ़ने का भी इंतज़ाम किया जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे