खुले में शौच कर रही महिलाओं को माला पहना कर किया शर्मिंदा, मगर अधिकारी ने बताया ख़ुद को निर्दोष

Vishu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त भारत का संदेश दे रहे हैं वहीं इन संदेशों को देश के कुछ क्षेत्रों में बेहद वीभत्स अंदाज़ में ग्रहण किया जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने 2018 तक राज्य को खुले में शौच को खत्म करने का निर्णय लिया है. ख़ुद सीएम देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि खुले में शौच जाने वाले लोगों को शर्मिंदा किया जाएगा. महाराष्ट्र में जब सरकार की स्वच्छ भारत अभियान मुहिम सफ़ल नहीं हुई, तो जिला परिषद अधिकारी ने शर्मनाक तरीका अपनाया.

जिला परिषद राजेंद्र भरूड़ एक आईएएस अधिकारी भी हैं. उन्होंने न केवल खुले में शौच कर रही गरीब महिलाओं को माला पहनाकर एक शर्मनाक हरकत की, बल्कि उनकी तस्वीरों को सार्वजनिक रूप से मीडियाकर्मियों को भी भेज दिया.

mediaindia

ये घटना महाराष्ट्र के सोलारपुर जिले के चिकमहुद गांव की है. स्थानीय निवासियों के अनुसार ये महिलाएं गरीब मजदूर हैं और अपने घर में शौचालय बनवाने में समर्थ नहीं थीं. वहीं इस दौरान शौचालयों के निर्माण को लेकर जागरुकता फ़ैलाने के लिए जिला परिषद सीईओ राजेंद्र गांव में थे. राजेंद्र ने अपनी ‘गुड मॉर्निंग टीम’ के साथ सुबह ऐसी ही दो महिलाओं को माला पहनाकर शर्मिंदा किया. सोलारपुर विधायक प्रणिती शिंदे ने कहा कि हमने जीपी सीईओ के तुंरत निलंबन की मांग की है. इस तरह का व्यवहार महिलाओं का अपमान है. महिलाओं की तस्वीरों को सार्वजनिक करने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं घटना मामले में जीपी सीईओ राजेंद्र ने सफ़ाई देते हुए कहा कि ‘हमने महिलाओं को शर्मिंदा करने के लिए ऐसा नहीं किया. मैंने इन महिलाओं को माला नहीं पहनाई. ये वहां के स्थानीय लोगों ने किया था जो सेल्फ़-हेल्प ग्रुप के सदस्य थे. ये ग्रुप खुले में शौच को खत्म करने के लिए काम कर रहा है. इन महिलाओं ने वादा किया कि वे अगले एक सप्ताह में अपने घर में शौचालय का निर्माण करा लेंगी. हमारी टीम के एक सदस्य ने यहां की तस्वीरें खींच ली और बिना मुझे खबर लगे एक सकारात्मक संदेश को प्रमोट करने के मकसद से व्हाट्सएप्प पर भेज दी और फिर वो वायरल हो गई शेयर करना तो दूर, मैं अपने आधिकारिक तस्वीरों तक को कभी नहीं खींचता हूं.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे