A Letter To The Future: आइसलैंड के Okjokull Glacier का अस्तित्व ख़त्म, पर्यावरणविदों ने दी चेतावनी

Maahi

ग्लोबल वॉर्मिंग आज किसी एक देश की समस्या नहीं, बल्कि वैश्विक समस्या बन चुकी है. वर्तमान में पूरी दुनिया इस समस्या से जूझ रही है. ग्लोबल वॉर्मिंग को लेकर भले ही विश्व समुदाय मंथन कर रहा हो, लेकिन इस मामले में संजीदगी कहीं से भी नहीं दिख रही है. ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते मानव जीवन के साथ-साथ इस धरती के तमाम जीव-जंतुओं का अस्तित्व भी ख़तरे में है.  

theconversation

आइसलैंड से भी एक ऐसी ही दुःखद ख़बर सामने आई है.  

ग्लोबल वॉर्मिंग के चलते आइसलैंड के ओकजोकुल (Okjokull) ग्लेशियर ने अपनी पहचान खो दी है. इसके साथ ही ओकजोकुल अपना अस्तित्व खोने वाला दुनिया का पहला ग्लेशियर बन गया है. साल 2014 में इस ग्लेशियर को मृत घोषित कर दिया गया क्योंकि ये पूरी तरह पिघल चुका था.  

wikipedia

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान आइसलैंड की प्रधानमंत्री कैटरीन जैकोब्स्दोतिर की मौजूदगी में ओकजोकुल से ग्लेशियर का दर्जा वापस ले लिया गया. 700 साल पुराना ये ग्लेशियर आइसलैंड के सबसे प्राचीन ग्लेशियरों में से एक था.  

cnn

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस दौरान कैटरीन ने कहा कि ‘ओक’ अपना ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर है. आने वाले 200 वर्ष में हमारे सभी ग्लेशियरों का यही हाल होने की आशंका है. अब समय आ गया है ये देखने का कि आख़िर ये सब इतनी जल्दी जल्दी क्यों हो रहा है हमें इसके उपाय खोजने होंगे.  

cnn

इस मौके पर आइसलैंड के पर्यावरण मंत्री गुडमुंडुर इनगी गुडब्रॉन्डसन और संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त मेरी रॉबिन्सन भी मौजूद थे.  

cnn

पिछले 50 सालों से ओकजोकुल ग्लेशियर की तस्वीरें ले रहीं राइस विश्वविद्यालय में एंथ्रोपोलॉजी की एसोसिएट प्रोफ़ेसर सायमीनी हावे ने जुलाई में ही इसकी स्थिति को लेकर आगाह किया था. उन्होंने कहा था कि विश्व में जलवायु परिवर्तन के कारण अपनी पहचान खोने वाला यह पहला ग्लेशियर होगा. अगर ऐसा ही चलता रहा तो साल 2035 तक सभी हिमालयी ग्लेशियर नष्ट हो सकते हैं.  

livehindustan

269 ग्लेशियर वाला देश है आइसलैंड 

उत्तरी अटलांटिक में स्थित आइसलैंड एक नॉर्डिक द्वीप देश है. यहां कुल 269 ग्लेशियर हैं जो इस देश का 11 प्रतिशत हिस्सा को घेरते हैं. अब यहां के कई छोटे-बड़े ग्लेशियर पिघल रहे हैं, जिसका कारण दुनिया के दूसरे भागों में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ना है. 

cnn

दरअसल, ग्लेशियर की स्थिति वैश्विक ताप और जलवायु परिवर्तन के अहम संकेतक हैं. साथ ही ग्लेशियर पिघलने से समुद्र के जल का स्तर बढ़ता है जिससे समुद्र का पारिस्थितिकी तंत्र प्रभावित होता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे