बोनट में फंसे पैसेंजर को 500 मीटर तक घसीट दिया Ola ड्राइवर ने, छोटी से बहस थी घटना की वजह

Kundan Kumar

2 अप्रेल को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर चलती हुई Ola कैब के बोनट पर फंस गया था.

पैसेंजर स्पाइस जेट की फ़्लाइट से पोर्ट ब्लेयर से दिल्ली आया था. डोमेस्टिक टर्मिनल पर उतर कर उसने अपने लिए Ola बुक की थी.

huffingtonpost

पुलिस के अनुसार, इस पैसेंजर ने Ola ड्राइवर से अपना सामान गाड़ी के बूट में रखने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने पीछे जगह न होने के कारण सामान रखने से मना कर दिया. जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई. इससे ओला ड्राइवर ट्रिप कैंसल कर वहां से जाने लगा. पैसेंजर गाड़ी को रोकने के लिए उसके बौनट पर बैठ गया. इस पर भी ड्राइवर रुका नहीं और उसने गाड़ी चला दी.

ओला के प्रवक्ता ने कहा कि ये एक बेहद दुखद घटना है. हमने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है और वो पूरे मामले की जांच करेंगे.

DCP (Airport) संजय भाटिया ने कहा कि पीड़ित की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है. ओला ड्राइवर और पैसेंजर के बीच बूट में सामान रखने के लेकर बहस हुई थी. ड्राइवर का कहना था कि CNG सिलेंडर की वजह से वो पीछे सामान नहीं रख सकता. ड्रावर 500 मीटर तक पैसेंजर को घसीटता हुआ ले गया. ड्राइवर की गिरफ़्तारी हो चुकी है. पैसंजर को कुछ चोट आई है, उसका इलाज एम्स में चल रहा है.

Feature Image Source: livemint(ये एक प्रतिकात्मक तस्वीर है इसे घटना को समझाने के लिए इस्तेमाल किया गया है.)

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे