भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है. यहां हर साल किसी न किसी शहर, राज्य के लिए वोट चलता है. घर- घर का नाम बनने के लिए राजनितिक पार्टियां भी कोई कमी नहीं छोड़ती. लोगों के घर जाने से लेकर अख़बार, टीवी में प्रचार करने तक एड़ी- चोटी का ज़ोर लगाया जाता है. आज डिजिटल ज़माने में अधिकतर प्लानिंग, प्रचार टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखकर किए जाते हैं. मगर कभी सोचा है कैसे होते होंगे बीते ज़माने के राजनितिक पोस्टर एवं प्रचार? आज आपको दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें: क्या आप इन 13 नेताओं के बचपन की तस्वीर देखकर तुरंत पहचान सकते हैं?