दिल्ली में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने सेना से रिटायर हो चुके 80 वर्षीय किसान को किया गिरफ़्तार

Akanksha Tiwari

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 122 लोगों को गिरफ़्तार किया है. दिल्ली पुलिस की लंबी-चौड़ी इस लिस्ट में 80 साल के बुजु़र्ग गुरुमुख सिंह का नाम भी शामिल है.

thequint

रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुमुख सिंह गिरफ़्तार किये गये लोगों में सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति हैं, जिन्हें 29 जनवरी को मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों द्वारा गिरफ़्तार किया गया. बताया जा रहा है कि गुरुमुख सिंह भारतीय सेना के रिटायर्ड अफ़सर हैं और उनकी गिरफ़्तारी से पूरा परिवार सदमे में है. परिवारवालों का कहना कि 26 जनवरी को हुए उपद्रव से गुरुमुख सिंह का कोई लेना-देना नहीं.

indiatimes

वहीं दिल्ली पुलिस ने उन पर मारपीट, हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. रिपोर्ट के अनुसार, गुरुमुख सिंह फ़तेहपुर साहिब ज़िले के शमसपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पास डेढ़ बीघा ज़मीन है, जिस पर वो धान और गेहूं की खेती करते हैं. गुरुमुख सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि वो बीते साल नवंबर में विरोध शुरू होने के बाद से दिल्ली में हैं.  

बताया जा रहा है कि गुरुमुख सिंह की पत्नी मनजीत कौर किसानों को खालिस्तानी कहे जाने से बेहद दुखी हैं. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की जो लिस्ट तैयार की है, उसमें 70 और 80 के दशक के लोग शामिल हैं. इन सभी पर दंगा भड़काने से लेकर डैकती तक का चार्ज लगाया गया है. यहां सवाल बस यही है कि दिल्ली पुलिस इतने बुज़ुर्ग शख़्स को गिरफ़्तार करके कौन सा न्याय कर रही है. पकड़ना है तो उन उपद्रवियों को पकड़िये जिन्होंने सच में हिंसा फ़ैलाई.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे