शादी के दिन दुल्हन हुई कोरोना पॉज़िटिव, तो कोविड सेंटर में ही PPE किट पहनकर की शादी

Maahi

कोरोना संकट के बीच अब लोगों ने इसी ‘न्यू नॉर्मल’ के साथ जीना सीख लिया है. डर के बावजूद अब लोगों ने इससे डील करना सीख लिया है. इस दौरान कोरोना ख़तरे को देखते हुए कई लोगों ने अपनी शादियों की डेट तक आगे कर दी थीं, लेकिन अब लोग धीरे-धीरे कम लोगों के साथ ही सही, मगर शादी से लेकर बर्थडे पार्टी तक सेलिब्रेट करने लगे हैं.

yourstory

कोरोना संकट के बीच शादी को लेकर राजस्थान से भी एक ऐसी ही अनोखो ख़बर सामने आ रही है.  

न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक़, राजस्थान की राजधानी जयपुर से क़रीब 430 किलोमीटर दूर शाहाबाद ज़िले में कोरोना संकट के बीच एक अनोखी शादी सुर्ख़ियों में है. इस अनोखी शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है.

outlookindia

दरअसल, शादी के दिन दुल्हन के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दो परिवारों ने साहस दिखाते हुए शाहाबाद के बारा स्थित ‘केलवाड़ा कोविड सेंटर’ में ही अपने बच्चों की शादी करा दी. हालांकि, इस दौरान सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए थे.

zee5

क्यों थी ये शादी अनोखी? 

इस अनोखी शादी की ख़ास बात ये रही कि सिर्फ़ दूल्हा-दुल्हन और पंडित ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी पीपीई किट पहने नज़र आए. इस दौरान आप पुजारी को मंत्रों का जाप करते हुए और वर-वधु को शादी की आवश्यक रस्मों के लिए निर्देश देते हुए सुन सकते हैं.

zeebiz

वीडियो में आप दूल्हे को दस्ताने के साथ पीपीई सूट के ऊपर पारंपरिक पगड़ी पहने देख सकते हैं, जबकि दुल्हन भी हाथों में दस्ताने पहने और फ़ेरों के दौरान चेहरे को लाल रंग के घूंघट से ढकी नज़र आईं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे