लखनऊ में डेढ़ साल का बच्चा निगल गया 65 मोतियों की माला, पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद बची जान

Abhay Sinha

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ा ही हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. यहां एक डेढ़ साल के बच्चे के पेट से 65 मोतियों की माला मिली है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब डॉक्टरों ने बच्चे के पेट का एक्सरे किया.

livehindustan

दरअसल, ये बच्चा पिछले 4 दिनों से लगातार उल्टियां कर रहा था. जब बच्चा काफ़ी रोने लगा तो घर वाले डर गए. आनन-फ़ानन में बच्चे को शहर के गोमतीनगर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉ. सुनील कनौजिया ने बच्चे के पेट का एक्सरे कराया तो वो हैरान रह गए. बच्चे के पेट में मोतियों की माला नज़र आई.

बच्चे ने ये माला खेल-खेल में निगल ली थी. हालांकि, घर वाले इस बात से इनकार करते रहे. साथ ही परिजनों का कहना था कि उनके घर में इस तरह की कोई माला ही नहीं है. बहरहाल, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने का तय किया.

ucl

ऑपरेशन के दौरान चिपकने लगे उपकरण

रिपोर्ट के मुताबिक, जब डॉक्टर ने बच्चे के पेट में चीरा लगाया तो उपकरण चिपकने लगे. पता चला कि मोतियों की माला चुंबक की है. फिर लोहे के उपकरणो से पेट में मोतियों का पता लगाया गया. 

asianetnews

बताया गया कि चुंबक के मोती आपस में ही चिपक गए थे. छोटी और बड़ी आंत में मोती पहुंच गए थे, जिससे आंत की चाल गड़बड़ा गई. सिर्फ़ इतना ही नहीं, छोटी आंत में पांच और पेट के पीछे हिस्से में एक सुराख भी हो गया था.

हालांकि, 5 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद आख़िरकार सभी चुंबक की मोतियों को निकाल लिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चा अब पूरी तरह ठीक है और खाना भी खा पा रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे