IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ हार के बाद एमएस धोनी की 5 साल की बेटी जीवा को सोशल मीडिया में निशाना बनाया गया. धोनी की पत्नी साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी जीवा को रेप की धमकी देने के आरोप में गुजरात पुलिस ने 16 साल के एक लड़के को हिरासत में लिया.
इस सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई की टीम ने 7 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में हार का सामना करना पड़ा है. मगर खेल में अच्छा-ख़राब प्रदर्शन चलता रहता है जिसके चलते एक 5 साल की बच्ची को रेप की धमकी देना बताता है कि लोगों की सोच कितनी घटिया हो चुकी है.
इस धमकी के बाद लोगों में ग़ुस्सा देखा गया. पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर लिखा, “सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं, कई बार ऐसा होता है कि यह काम नहीं करता लेकिन यह किसी को भी अधिकार नहीं देता कि वह उनके बच्चों को धमकी दे.”
इस घटिया टिप्पणी के बाद लोगों नेऐसी मानसिकता वाले लोगों को आड़े हाथों लिया. देखिये ट्विटर पर लोगों ने क्या-क्या लिखा: