सीने से 1 साल के मासूम बच्चे के शव को चिपकाए रोता रहा पिता, डॉक्टर्स की लापरवाही से हुई मौत

Abhay Sinha

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की संवेदनहीनता मासूम की ज़िंदगी पर भारी पड़ गई. एक पिता अस्पताल परिसर की फ़र्श पर अपने एक साल के बच्चे के शव को चिपकाए रोता-बिलखता रहा. जिस बच्चे को कभी सीने से लगाकर उसे गर्माहट महसूस होती थी, उस बच्चे का शरीर आज ठंडा पड़ चुका था. जिन नन्हीं मुट्ठियों में कभी उस पिता ने पूरा संसार भरने की ख़्वाहिश रखी थी, आज वो उन्हीं में हलचल तलाशता रहा, लेकिन सब ख़त्म हो चुका था. 

madhyamam

दरअसल, प्रेमचंद का बेटा अनुज कई दिन से बुख़ार से पीड़ित था, वो उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. आरोप है कि डॉक्टरों ने उनके बेटे को छूने तक से इनकार कर दिया. डॉक्टरों ने उन्हें अपने बच्चे को लगभग 90 किलोमीटर दूर कानपुर ले जाने के लिए कहा, जहां बड़ा सरकारी अस्पताल है. 

बच्चे की हालत ऐसी नहीं थी कि उसे इतनी दूर अस्पताल में ले जाया जा सके. तुरंत इलाज करना ज़रूरी था, लेकिन आरोप है कि डॉक्टर उसे देखने को तैयार ही नहीं थे. हालांकि, काफ़ी मिन्नतों के बाद बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में एडमिट किया गया, लेकिन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी. मासूम ने इस व्यवस्था के आगे दम तोड़ दिया. 

oneindia

बच्चे की मौत की ख़बर पाते ही प्रेमचंद टूट गए. बच्चे के शव को लेकर ज़मीन पर गिर गए. उसे पकड़कर रोने लगे. पास में बैठी मां आशा देवी का भी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वो बच्चा जिसे वो डरकर घर की देहरी पार नहीं करने देती थीं, आज वो इस दुनिया को ही छोड़कर ही चला गया. दिल को झकझोर देने वाली इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

पिता ने बताया, ‘बच्चे को केवल एक बार ही चेक किया वो भी तब जब कुछ लोगों ने अपने फ़ोन पर फ़िल्म बनाना शुरू किया. इससे पहले कोई भी डॉक्टर मेरे बच्चे को छूने के लिए तैयार नहीं था. हम 30 मिनट तक वहां रहे. वे लगातार उसे कानपुर ले जाने के लिए कहते रहे. मैं एक ग़रीब व्यक्ति हूं. मेरे पास पैसा नहीं है. मैं क्या कर सकता था.’ 

oneindia

वहीं, मां ने कहा, ‘उसकी गर्दन सूज गई थी. वे हमें 30-40 मिनट तक इंतजार कराते रहे. उसके बाद बच्चे को एडमिट किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई.’ 

ज़िले के डॉक्टर्स और अधिकारियों ने किसी भी लापरवाही से इनकार किया है. कन्नौज के शीर्ष सरकारी अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया, ‘कल शाम 4.15 बजे बच्चे को अस्पताल लाया गया था. बच्चे को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया. मामला बहुत गंभीर था, एक शिशु विशेषज्ञ को आपातकालीन वार्ड में बुलाया गया लेकिन 30 मिनट के भीतर उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने पूरी कोशिश की मगर बच्चे को बचाया नहीं जा सका.’ 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे