Dear बेंगलुरु मेट्रो, जहां लोग हिंदी बोल या समझ नहीं सकते, वहां हिंदी Sign Board लगाना सही है?

Subhash

बेंगलुरु मेट्रो के शुरू होने के साथ ही स्थानीय लोगों ने मेट्रों के खिलाफ़ एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू कर दिया है. बेंगलुरु मेट्रो (नम्मा मेट्रो) में हिन्दी में साइन बोर्ड लगाने के खिलाफ़ ये कैंपेन चलाया जा रहा है. लोगों का कहना है कि जब यहां के अधिकांश लोग हिंदी बोलने और समझने में असमर्थ हैं, तो मेट्रो में हिन्दी साइन बोर्ड क्यों लगाए गए हैं?

Deccanherald

सोशल मीडिया में ये कैंपेन ‘नम्मा मेट्रो हिंदी बेड़ा’ यानी मेरी मेट्रो में हिन्दी नहीं चलेगी नाम से चलाया जा रहा है. ये कैंपेन कन्नड़ भाषा के संरक्षण के लिए काम करने वाले एक समूह बनवासी बलागा प्रकाशन द्वारा चलाया जा रहा है. जिसे स्थानीय लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.

फ़ेसबुक और ट्विटर पर #nammametrohindibeda और #nammametrokannadasaaku नाम से चलाए गए इस कैंपेन के जरिए स्थानीय लोगों से हिन्दीकरण को रोकने के लिए समर्थन जुटाया जा रहा है.

यहां के लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी व्यक्त कर रहे हैं. लोग हिंदी के ‘अनावश्यक’ प्रयोग की आलोचना करने के साथ और कर्नाटक सरकार से मेट्रो में लगे हिंदी के साइन बोर्ड हटाने की मांग कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में इस कैंपेन को शुरू करने वाले वनवासी समूह का कहना है कि इसके पीछे कोई तार्किक कारण नहीं है. इस समूह के एक सदस्य अरुण जवागल ने डेक्कन हेराल्ड को बताया कि हम लोग हिन्दी भाषा के विरोधी नहीं हैं. हम इसे जबरदस्ती थोपे जाने का विरोध कर रहे हैं. राज्य सरकार को नम्मा मेट्रो (बेंगलुरु मेट्रो ) में केवल कन्नड़ और अंग्रेज़ी का प्रयोग करना चाहिए.

इकोनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस कैंपेन के बाद कर्नाटक विकास प्राधिकरण ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (BMRCL) को नियम तोड़ने पर नोटिस जारी किया है. प्राधिकरण ने नोटिस में लिखा है कि नम्मा मेट्रो राज्य सरकार का प्रोजेक्ट है. हिन्दी में साइन बोर्ड अनावश्यक ही नहीं, बल्कि ये राज्य सरकार की अधिसूचना (2008) और पहले जारी किए सर्कुलर (1982 और 1993) का उल्लंघन भी है. प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रो. एसजी सिद्धारमैया ने ये बताते हुए सात दिन में मेट्रो प्रशासन से जवाब मांगा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे