शशि थरूर कर रहे हैं एक मुहिम की पैरवी, भारत पर किए गए अत्याचारों के लिए माफ़ी मांगे ब्रिटेन

Vishu

कांग्रेस सांसद और देश के मशहूर राजनेता शशि थरूर को एक बेहतरीन वक्ता माना जाता है. उनकी राजनीतिक विचारधारा से भले ही कई लोग इत्तेफाक न रखते हों, लेकिन उपनिवेशवाद, राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर जब भी बहस होती है, तो उनका कोई सानी नहीं है. कुछ समय पहले उपनिवेशवाद के मुद्दे पर ब्रिटेन के लोगों को फटकार लगाते हुए भी उन्होंने काफ़ी सुर्खियां बटोरी थी.

कांग्रेस में थरूर के बढ़ते रुतबे को देखते हुए तिरुवनंतपुरम के एक शख़्स ने उन्हें 2019 के आम चुनाव में यूपीए का प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए एक ऑनलाइन मुहिम भी शुरू की थी. हालांकि इस कैम्पेन के चर्चा में आने के बाद थरूर ने लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए इस पेटीशन को बंद करने की सलाह दी थी.

Shashitharoor.in

लेकिन हाल ही में एक और ऑनलाइन याचिका ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. खुद थरूर ने इस मुहिम को लेकर हामी भरी है. लंदन में रहने वाले शशि के भतीजे, अविनाश थरूर ने इस ऑनलाइन मुहिम को शुरू किया है.

इस पिटीशन के मुताबिक, 18वीं शताब्दी में अंग्रेज़ दुनिया के सबसे अमीर देश आए और 200 साल की लूटमार के बाद उसे गरीबी के गर्त में धकेल कर चले गए. अगर इस पिटीशन पर 1 लाख हस्ताक्षर होते हैं, तो ब्रिटेन की पार्लियामेंट में हिंदुस्तान से माफ़ी मांगने को लेकर एक बहस की शुरुआत की जा सकती है. इस पिटीशन को थरूर ने भी रिट्वीट किया है.

Oldpicsarchive

गौरतलब है कि अपनी नई किताब ‘Inglorious Empire’ में थरूर ने ब्रिटेन पर उपनिवेशवाद को लेकर तीखे हमले किए थे. उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन के बच्चों को स्कूलों में उपनिवेशवाद के बारे में एक लाइन भी नहीं पढ़ाई जाती. ब्रिटेन ने देश के किसानों के साथ-साथ सैनिकों पर भी अत्याचारों को अंजाम दिया है. थरूर ने कहा कि ये सब बातें वर्तमान के दो बराबर देशों के मौजूदा रिश्तों के बारे में नहीं है, लेकिन दोनों देशों की पीढ़ी को इतिहास के बारे में जानना भी बेहद ज़रूरी है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे