दिन दहाड़े शराबी महिला का रेप करता रहा लेकिन भरे बाज़ार में एक भी शख़्स मदद को सामने नहीं आया

Vishu

आंध्र प्रदेश के वाइज़ैग में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. वाइज़ैग में दिन के उजाले में सरेआम सड़क पर एक महिला का रेप होता रहा और लोग देखते रहे. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया लेकिन किसी ने उस महिला को बचाने की कोशिश नहीं की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना 22 अक्टूबर रविवार की है. दोपहर 2 बजे दिनदहाड़े सड़क पर 23 साल का एक शराबी, फ़ुटपाथ पर सो रही 43 साल की एक महिला का रेप कर रहा था. हैरत की बात ये थी कि इस व्यस्त बाज़ार से कई लोग गुज़र रहे थे लेकिन किसी ने इस व्यक्ति को रोकने की कोशिश नहीं की.

NBT

विशाखापट्टनम के सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, पीड़ित महिला (43) दो दिन पहले ही विवाद होने पर घर छोड़ आई थी और कई घंटों से कुछ न खाने के बाद वो काफी कमज़ोर हो गई थी. जिस समय आरोपी ये घिनौना काम कर रहा था, उस समय महिला सो रही थी. कमज़ोर होने के चलते वो चिल्ला भी नहीं पा रही थी. पुलिस को इस घटना की जानकारी ऑटो ड्राइवर अर्गी सीनू से मिली, जिसने वीडियो भी शूट कर लिया. उसकी ही शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ़्तार किया गया ऑटो ड्राइवर ने वीडियो पुलिस को सौंप दिया है. वीडियो देखने के बाद पुलिस ने उस शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया है. उस महिला को भी अस्पताल भेज दिया गया है.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें साफ़ तौर पर दिख रहा है कि एक युवक दिनदहाड़े महिला के साथ जबर्दस्ती कर रहा है. आरोपी की पहचान गंजी सिवा के तौर पर हुई है, जो कि लारी क्लिनर का काम करता है और रेलवे कॉलोनी में रहता है. महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऑटो ड्राइवर वीडियो रिकॉर्ड करने के बजाय खुद महिला की मदद कर सकता था. उनकी मांग है कि ऑटो ड्राइवर के खिलाफ भी मामला दर्ज करना चाहिए.

Source: Hindustan Times

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे