अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron. क्या है इनकी लव स्टोरी?

Akanksha Thapliyal

पिछले दिनों फ़्रांस में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चर्चाओं ने खासी सुर्खियां बटोरीं. इसकी चर्चा का हॉट टॉपिक रहे राष्ट्रपति चुनाव जीतकर इतिहास रचने वाले Emmanuel Macron, जो फ़्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने वाले हैं. एक नौकरशाह के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले 39 वर्षीय Macron ने इस चुनाव में भारी वोटों से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया.

Sputnik News

राजनितिक सफ़र तो उनका काफी दिलचस्प है ही, लेकिन उनकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी भी बहुत ही रोचक है. जी हां, Macron की पत्नी का नाम Brigitte Trogneux है और वो एक टीचर रह चुकी हैं. इन दोनों प्रेम कहानी की सबसे ख़ास बात है कि मैंक्रो की पत्नी ब्रिजिट उम्र में उनसे 25 साल बड़ी हैं.

South Front

जब Macron केवल 15 साल के थे, तब वो पहली बार ब्रिजिट से मिले थे और तभी उनको आपस में प्यार हो गया. 18 साल की उम्र में दोनों ने अपना रिलेशन ऑफ़िशियल कर दिया. Macron बताते हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा दिए गए भाषणों में उनकी पत्नी की अहम भूमिका रही है.

Sputnik News

Brigitte Trogneux के बारे में:

जब मैक्रोन हाईस्कूल में थे, तब ब्रिजिट उनकी टीचर थीं और उनसे 24 साल सीनियर थीं. Brigitte Trogneux फ्रेंच और ड्रामा टीचर थीं. इसके साथ ही वो एक थियेटर क्लब भी चलाती थीं जहां Macron एक नए एक्टर के तौर पर काम करते थे. आपको बता दें कि इमानुएल का जन्म 21 दिसंबर 1977 में हुआ था, जबकि ब्रिजिट का जन्म 13 अप्रैल 1953 में हुआ था.

Washington Post

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्रेंच भाषा में लिखी एक पॉपुलर किताब ‘A young man, so perfect’ में इमानुएल मैक्रोन और Brigitte Trogneux की लाइफ के बारे में बताया गया है. इस किताब में 2 चैप्टर केवल उनकी पत्नी और उनके बारे में हैं, जिनमें Macron और ब्रिजिट की मुलाकात-साथ और शादी के बारे में बताया गया है. इसी के मुताबिक Macron की ब्रिजिट से पहली मुलाकात 15 साल की उम्र में हुई थी. 16 साल के मैक्रो को अपनी 40 वर्षीय टीचर जो 3 बच्चों की मां थीं, के साथ प्रेम हुआ था. 17 साल की उम्र में ही मैक्रोन ने उस समय अपनी शिक्षिका रहीं Brigitte Trogneux को प्रपोज किया था. 17 साल की आयु में आगे की पढ़ाई के लिए शहर छोड़कर जाते समय Macron ने अपनी टीचर से कहा, ‘आप चाहे जो करें, मैं आपसे शादी करुंगा. Macron को उनके टीचर के साथ प्रेम की ख़बर ने उनके माता-पिता को खासी चिंता में डाला था. Brigitte Trogneux को उनसे दूर रहने के लिए कहा गया था, जब तक वो 18 साल के ना हो जाएं. Brigitte Trogneux और इमानुएल मैक्रोन ने 2007 में शादी कर ली थी. आज 64 वर्षीय ब्रिजिट का सभी बच्चों के भी बच्चे हैं, लेकिन Macron के लिए ये परिवार भी उनका ही परिवार है.

64 वर्षीय Brigitte को उनके दोस्त “Bibi” बुलाते हैं, और वो Macron को “Manu” बुलाती हैं.

गौरतलब है कि फ्रांस राष्ट्रपति चुनाव में मैक्रोन ने दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन को हराकर जीत हासिल की है. मैक्रोन को 2.07 करोड़ वोट मिले, जबकि ले पेन को 1.06 करोड़ वोट मिले.

Yming

बतौर नौकरशाह Macron काम करने के बाद उन्होंने निवेश बैंकर के रूप में काम किया और अब वो नए राष्ट्रपति बन रहे हैं. इन्होने अपनी राजनीतिक पार्टी का गठन ‘एन माशेर्!’ नाम से किया.

ये उनका लक ही है कि पहली बार चुनाव लड़ने वाले Macron ने जीत भी हासिल कर ली और अब वो देश के सर्वोच्च पद पर बैठने वाले हैं और उसका कार्यभार संभालने वाले हैं. इन चुनावों में उनके साथ कोई भी पार्टी नहीं जुड़ी थी. इसलिए उनके आलोचक उनको के नौसिखिया नेता भी कहने लगे थे. राजनीति में उनका अनुभव भी कुछ ख़ास नहीं था. वो राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के नेतृत्व में केवल दो साल तक अर्थव्यवस्था मंत्री के पद पर रहे. वो यूरोपीय संघ के कट्टर समर्थक हैं और फ्रांस को यूरोपीय संघ से जोड़े रखना चाहते हैं.

Feature Image Source: API

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे