सावधान! नोएडा के इन चोरों की नज़र आपके रुपये-पैसे नहीं, बल्कि आपके पिज़्ज़ा पर है

Manish

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा को बड़े-बड़े उद्योग धंधों, कारखानों और दफ़्तरों के अलावा वहां होने वाले अपराधों के लिए भी काफ़ी जाना जाता है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित होने के कारण यहां चेन स्नेचिंग से लेकर हत्या, लूटपाट तक अनेक आपराधिक घटनाएं होती रहती है. लगातार होने वाली इन वारदातों में एक अलग ही तरह की दिलचस्प वारदात और जुड़ गई है. पिछले कुछ समय से नोएडा में पिज़्ज़ा छीन करके लूट ले जाने की घटनाएं काफ़ी देखने को मिल रही हैं.

youtube

हर हफ़्ते नोएडा में पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वालों से लगभग दर्ज़न भर पिज़्ज़ा चोर छीन कर भाग जाते हैं. इस तरह देखा जाये, तो नॉएडा में हर महीने पिज़्ज़ा चोरी की 8 से 10 वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. कितने पिज़्ज़ा हर महीने लूट लिये जाते हैं, इसका कोई निश्चित अनुमान नहीं लगाया जा सकता. वैसे एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय अपने साथ हमेशा 4 से 5 पिज़्ज़ा ज़रुर लेकर चलता है. पिज़्ज़ा लूटने वाले भी जब किसी को लूटते हैं, तो उसके सारे पिज़्ज़ा लेकर भाग जाते हैं.

ज़्यादातर मामले दर्ज़ भी नहीं किये जाते

samacharplus

पिज़्ज़ा चोरी की रिपोर्ट लिखवाने जाने पर पुलिस कहती है कि इस तरह की लूट या चोरी का कोई मामला नहीं लिखा जा सकता. इसकी सज़ा का भी अभी कोई प्रावधान नहीं है और वैसे भी पिज़्ज़ा ही तो है. पिज़्ज़ा डिलीवर करने वाले रेस्टोरेंट्स के मैनेजर्स भी किसी तरह के लफड़े से बचने के लिए इसकी लिखित शिकायत दर्ज़ करवाने के अलावा किसी तरह की कार्यवाही पर आगे नहीं बढ़ते हैं.

अधिकतर मामले कॉलेज़ेज के आस-पास हुए हैं

troppanl

पिज़्ज़ा छीन कर भाग जाने के अधिकतर मामले उन एरियाज़ में देखे गये हैं, जहां बहुत ज़्यादा तादाद में कॉलेज कैंपस स्थित हैं. लोगों ने यह भी बताया कि जिस तरह के लोग पिज़्ज़ा चोरी करने आते हैं, वो कोई प्रोफेशनल अपराधी नहीं लगते हैं. उनकी भाषा और पोशाकें भी पढ़े-लिखे लोगों जैसी होती है. सेक्टर 58 और सेक्टर 62 में इस तरह के मामले ज़्यादातर देखे गये हैं.

youtube

पिज़्ज़ा चोरी की इन वारदातों में पुलिस और प्रशासन की कोई दिलचस्पी ना हो, लेकिन एक साधारण से पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या है. कभी-कभी तो मैनेजर उन्हें ही शक से देखने लगते हैं कि कहीं उन्होंने ही तो पिज़्ज़ा का घपला नहीं कर दिया है. इस वजह से अब जब भी ऐसी कोई नई वारदात होती है, तो पुलिस को सूचित ज़रुर किया जाता है.

किसी ने सच ही कहा है, आने वाले समय में युद्ध भूख और प्यास को मिटाने के लिए ही लड़े जायेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे