नासिक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए शुरू किया गया है ‘ऑक्सीजन पार्लर’, लगाए गए हैं 1500 पेड़

Maahi

भारतीय रेलवे स्टेशनों की हालत से आप सभी वाक़िफ़ ही होंगे. स्टेशन पर यात्रियों को गंदगी के चलते सांस लेने में भी दिक्क़तें होती हैं, लेकिन अब यात्रियों को इससे छुटकारा मिलने जा रहा है. 

indiarailinfo

जी हां, वायु प्रदूषण से निपटने के लिए महाराष्ट्र के नासिक रेलवे स्टेशन पर ‘ऑक्सीजन पार्लर’ शुरू किया गया है. अब नासिक स्टेशन पर यात्रियों का स्वागत शुद्ध ऑक्सीजन के साथ होगा. एयरो गार्ड और इंडियन रेलवे के साझा प्रयास से ये संभव हो पाया है. 

livemint

क्या ख़ासियत है इन पौधों की? 

इस पार्लर में हानिकारक प्रदूषण से बचने के लिए ऐसे पौधे लगाए गए हैं. जो हवा के ख़तरनाक प्रभाव को अवशोषित कर उसे शुद्ध हवा में बदल देते हैं. ये पौधे अपने आसपास के 10X10 फ़ीट के क्षेत्र की हवा को साफ़ करने में सक्षम हैं. इस स्टेशन पर लगभग 1500 पौधे लगाए गए हैं. 

twitter

एयरो गार्ड के सह-संस्थापक अमित अमृतकर ने कहा कि, ऑक्सीजन पार्लर बनाने की ये पहल ‘NASA’ की तकनीक पर आधारित है. साल 1989 में नासा ने एक अध्ययन किया था, जिसमें उन्होंने कुछ पौधों की पहचान की थी, जो हवा से 5 सबसे हानिकारक प्रदूषकों को बेहतर तरीके से अवशोषित करते हैं. हमने उन पौधों में से अधिकांश को यहां लगाया है. 

अमित अमृतकर ने साथ ही कहा कि, ये पौधे रेलवे स्टेशन पर हवा में फैले प्रदूषण को कम करने में सक्षम हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ़ रेलवे स्टेशन ही नहीं घर-घर तक इस पहल का विस्तार करना है. लोग इन पौधों को दोस्तों व परिजनों को उपहार में भी दे सकते हैं. 

रेलवे की इस पहल को यात्रियों ने सकारात्मक प्रयास बताया

नासिक रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कहा, ये हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक अच्छा प्रयास है. मुझे लगता है कि सभी प्रदूषित क्षेत्रों और रेलवे स्टेशन में ऐसे पार्लर होने चाहिए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे