नोएडा में ‘पान की गुमटी’ का किराया जानकर आपको अपनी सैलरी और डिग्री दोनों पर रोना आएगा

Abhay Sinha

आप कभी नोएडा में किसी पान की गुमटी पर सुट्टा फूंकने, गुटखा-पान चबाने जाएं तो सबसे पहले दुक़ानदार के पैर छूकर आशीर्वाद लीजिएगा. हो सके तो नौकरी के लिए अप्लाई भी कर दीजिएगा. मज़ाक नहीं, सच्ची-मुच्ची बोल रहा हूं. काहे कि जितनी कमाई ये पान वाले चूना-कत्था लगाकर कर रहे हैं, उतनी आप टाई और डिग्री लगाकर भी नहीं कर पा रहे होंगे. इस बात का सुबूत है इन पान वालों की गुमटियों का महीने का किराया. (Paan Ka Khokha In Noida Rent)

zeenews

दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा में पान के खोखे (गुमटी) लाखों रुपये के मासिक किराये पर उठे हैं. मंगलवार को शहर के सेक्टर-18 में किराये पर खोखे नीलाम किए गए. सबसे बड़ी बोली सवा तीन लाख रुपये मासिक किराये की लगाई गई है. ये बोली सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले एक दुकानदार ने लगाई है.

ये गुमटी भी कोई बहुत बड़ी नहीं है. महज़ 7.59 वर्गमीटर इसका एरिया है.

27 हज़ार रुपये महीना से शुरू हुई बोली

नोएडा एथॉरिटी ने आरक्षित किराया 27,000 रुपये महीना तय किया था. इससे ऊपर बोली लगानी थी. इस योजना में 10 खोखे नीलाम किए जाने थे. मगर जब बोली शुरू हुई तो सेक्टर-18 में बीड़ी-सिगरेट बेचने वाले छोटे से दुकानदार सोनू कुमार झा ने सबसे ज़्यादा 3 लाख 25 हज़ार रुपये महीना किराये की बोली लगाकर ये खोखा हासिल किया. अब आप सोच सकते हैं, जो आदमी सिर्फ़ महीने का सवा तीन लाख रुपये किराया देगा, उसकी आमदनी कितनी होगी.

jd

अब उन्हें 14 माह के अग्रिम किराये का भुगतान कर अगले 10 दिन में आवंटन पत्र हासिल करना है.

Paan Ka Khokha In Noida Rent

वहीं, सेक्टर-18 में ही सुमित अवाना और सिद्धेश्वर नाथ पांडे नामक दो आवेदकों ने 1,90,000 रुपये महीना किराये की बोली लगाकर खोखे लिए हैं. विनोद प्रसाद यादव नामक व्यक्ति ने 1,03,000 रुपये महीना के किराये पर एक खोखा लिया है. प्रियंका गुप्ता ने 69,000 रुपये, शिवांगी शर्मा पोरवाल ने 70,000 रुपये और एक अन्य आवेदक अजय कुमार यादव ने 1,80,000 रुपये महीने के किराये पर यहां खोखे हासिल किए हैं.

बता दें, 10 में से 7 खोखे नीलाम हुए हैं. अब इन खोखो के लिए 20 जनवरी को आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. प्राधिकरण को इनसे सालाना 1.24 करोड़ रुपये का किराया प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: सांप को मारा, पोस्टमार्टम के बाद युवक को हुई जेल, पेश हैं जानवरों के साथ क्रूरता के 6 मामले

आपको ये भी पसंद आएगा
नोएडा की इस सोसायटी में पब्लिक में नाइटी और लुंगी पहनने पर लगी रोक, लोग बोले- ‘स्कूल थोड़ी है’
इस व्यक्ति ने कहा नोएडा की हाई राइज़ सोसायटी में रहना है मनहूस सपना, लोग बोले ‘100 प्रतिशत सच है’
देखिए कैसे सेकेंडों में गिराई जाती हैं विशाल बिल्डिंग्स, Noida Twin Towers भी ऐसे होंगे ध्वस्त
मुकेश अंबानी के मॉल में किराए पर दुकान लेने की मची होड़, इस विदेशी ब्रांड ने लगाई करोड़ों की बोली
एक कंपनी के CEO ने बेंगलुरु में आधा KM की राइड के लिए दिए 100 रुपये, तो ट्विटर पर बहस शुरू हो गई
ग़रीब रथ नाम रखने के पीछे है ये वज़ह, जानिए AC में इतना सस्ता ट्रेन यात्रा क्यों शुरू हुआ था