फ़िल्म ‘पद्मावती’ को ले कर हो रहा विरोध विध्वंसक रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है. News18 की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जयपुर से 20 किलोमीटर दूर नाहरगढ़ किले की दीवार से लटकता हुआ एक व्यक्ति का शव मिला है. इसके साथ ही चट्टानों पर लिखा है ‘पद्मावती का विरोध’, जबकि एक अन्य में चेतावनी दी गई है कि ‘हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं’
ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन के अधिकारी मामले की जांच करने में जुट गए हैं. एक अधिकारी का कहना है कि ‘हम हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की सम्भवनाओं पर जांच कर रहे हैं. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चेतन के रूप में हुई है.’
राजपूत करणी सेना के सदस्य महिपाल सिंह मकराणा ने संगठन को इस मामले से दूर करते हुए कहा है कि ‘इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. ये हमारे विरोध करने का तरीका नहीं है. हम अपने संगठन में ऐसे किसी भी तरह लोगों को आश्रय नहीं देते.