भारत में जो कुछ होता है उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र ज़िम्मेदार होते ही हैं, इसके अलावा पाकिस्तान में भी जो कुछ होता है उसके लिए भी नरेंद्र मोदी ही ज़िम्मेदार हैं, बड़े ज़िम्मेदार नेता हैं!
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद शुक्रवार को एक जलसे को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बिजली का एक छोटा सा झटका लगा और वो सकपका है. जिस वक़्त उन्हें ये झटका लगा उस वक़्त वो नरेंद्र मोदी की आलोचना ही कर रहे थे.
शेख़ राशिद कह रहे थे, ‘मोदी हम तुम्हारी नीयतों से वाक़िफ़ हैं.’ तभी उन्हें झटका महसूस हुआ फिर उन्होंने आगे कहा, ‘करंट लग गया, ख़ैर कोई बात नहीं, मेरा ख्याल है करंट आ गया. मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता. ‘
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के सचिवालय की बिजली इसलिए कट कर दी क्योंकि उनसे बिल नहीं भरा जा पा रहा था, अब क्या वो बिल भी नरेंद्र मोदी भरे! बिल भरते रहिए, बिजली आती रहेगी और अचानक ऐसे झटके नहीं लगेंगे.