पाकिस्तानी शख़्स के घर हुआ 60वें बच्चे का जन्म, तीन बेगमों के बाद अब चौथी की तलाश

Abhay Sinha

Pakistani Man Welcomed 60th Child: ‘हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है…’ बच्चन मियां के इस डायलॉग को अगर किसी ने सीरियसली लिया है तो वो हैं पाकिस्तान (Pakistan) के सरदार हाजी जान मोहम्मद (Haji Jaan Mohammad). चिचा ने अपने पीछे बीवी-बच्चों की इतनी लंबी लाइन लगाई है कि रेल इंजन भी अपने डिब्बों को देख शरमा रहा है.

मतलब माधुरी भी एक-दो-तीन से तेरह पर पहुंच कर थक गई थी, लेकिन हाजी जी तीन बीवियों और 60 बच्चे करने के बाद भी डिंग-डांग-डिंग करने से बाज़ नहीं आ रहे.

Twitter

Pakistani Man Welcomed 60th Child

पेशे से डॉक्टर हाजी जान मोहम्मद बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के रहने वाले हैं. हाल ही में उनके घर पर 60वें बच्चे ने जन्म लिया है. मगर इस पर भी उन्हें चैन नहीं है. जनाब चौथी बीवी की तलाश में हैं, जो उनके इस छोटे से कुनबे को और आगे बढ़ाए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने चौथी शादी करने के लिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मदद मांगी है ताकि वो उनके लिए एक महिला की तलाश कर सकें.

बच्चे पालना हो गया मुश्किल

हाजी साहब इस वक़्त आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. वो क्लिनिक से इतनी कमाई कर न पा रहे, जिससे बच्चों की शादी कर सकें. उन्होंने बताया कि उनके घर में ज़्यादातर बेटियां हैं, जिनमें से कुछ की उम्र 20 वर्ष पार भी हो चुकी है लेकिन पढ़ाई के चलते उनकी शादी नहीं कर पाए हैं. वहीं, 60 में से पांच बच्चों का निधन भी हो चुका है.

कोरोना में उनकी हालत ज़्यादा ख़राब हो चुकी है. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं, वो चाहते हैं कि सरकार ही उनके बच्चों को पूरे पाकिस्तान की सैर पर ले जाए. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि सरकार बच्चों को यात्रा करने में मदद करे. हाजी ने बताया कि सरकार अगर उन्हें एक बस दिला दे तो वह आसानी से उन्हें सैर करा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: ये पाकिस्तानी UBER ड्राइवर्स वाक़ई में अपने कस्टमर्स को कष्ट से मारने पर आमादा हैं, ये रहा सुबूत

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?