यूपी में पंचायत का अजीब फ़ैसला, 4 लड़कों संग भागी लड़की की शादी के लिए निकाली लॉटरी

Abhay Sinha

भारत के सबसे अतरंगी मामलों की लिस्ट बनाई जाए, तो उत्तर प्रदेश की घटनाएं शीर्ष पर होंगी. यहां हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसा घटता है, जिसे देख-सुनकर यक़ीन ही नहीं होता कि ये वाक़ई सच है. अब रामपुर जिले की एक पंचायत का ये फ़ैसला ही ले लीजिए, जहां एक लड़की की शादी का फ़ैसला ‘लॉटरी’ निकाल कर किया गया है.  

specialevents

दरअसल, ये मामला कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना इलाक़े का है. यहां एक लड़की कथित तौर पर चार लड़कों के साथ भाग गई थी. चारों ने इस दौरान लड़की को किसी रिश्तेदार के यहां छिपाकर रखा. हालांकि, बाद में ये लड़के पकड़े गए. लड़की के परिवार वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा लिखवाना चाहते थे, लेकिन पंचायत ने शादी का प्रस्ताव रख दिया.  

हालांकि, इस मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब लड़की से पूछा गया कि वो चारों में से किससे शादी करना चाहती है. इस सवाल का जवाब लड़की के पास भी नहीं था. वो ख़ुद नहीं जानती थी कि उसे चारों में से किसे अपना जीवन साथी चुनना है. वहीं, चारों लड़कों में भी कोई उस लड़की से शादी करने को तैयार नहीं था. ऐसे में पंचायत ने अनोखा तरीक़ा अपनाया.   

theknot

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत ने लड़की की शादी का फ़ैसला एक ‘लकी ड्रॉ’ के ज़रिए करने का फ़ैसला किया. जिसके तहत, लड़की के लिए दूल्हा चुनने के लिए उन लड़कों के नाम वाली चार पर्चियां बनाकर उसे एक कटोरी में डाला गया. फिर पंचों ने एक बच्चे से पर्ची उठवायी. पर्ची खोलते ही मामले में फ़ैसला हो गया. लड़की की शादी उसी युवक से तय की गई जिसका नाम पर्ची में निकला.  

इस मामले में सबसे अजीब बात ये रही कि पंचायत का ये फ़ैसला सभी पक्षो को मंज़ूर रहा. इस बीच, ग्रामीणों ने लड़की की निजता का हवाला देते हुए मामले पर चुप्पी साध रखी है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे