Success Story: रविकांत कभी पिता के साथ बेचते थे पानी पूरी, अब उड़ाएंगे Indian Air Force का विमान

Nripendra

Pani Puri Seller Son Become Indian Air Force Pilot: फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ का डायलॉग है न कि, “अगर किसी भी चीज़ को पूरी शिद्दत से चाहो, तो सारी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में जुट जाती है.” लेकिन, सिर्फ़ चाहने भर से कुछ नहीं होता, उसके लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है रविकांत, जिन्होंने बचपन में देखा था आसमान की ऊंचाई पर पहुंचने का सपना और उन्होंने वो सपना पूरा कर लिया है.

Image Source: NBT

इस ख़ास लेख में हम आपको बताएंगे मध्यप्रदेश के रविकांत की सफलता की कहानी कि कैसे उन्होंने पिता के साथ पानी पूरी बेचने से लेकर तय किया Indian Air Force में पायलट (Pani puri Seller Son Become Indian Air Force Pilot) बनने तक का सफ़र. 

पिता लगाते हैं पानी पूरी का ठेला 

Image Source: NBT

Pani puri Seller Son Become Indian Air Force Pilot: रविकांत मध्य प्रदेश के नीमच ज़िले के मनासा के रहने वाले हैं. हाल ही में उनका चयन इंडियन एयरफ़ोर्स में पायलट के पद पर हुआ है. उनके पिता का नाम देवेंद्र चौधरी है, जो मनासा के द्वारकापुरी धर्मशाला के सामने पानी पूरी का ठेला लगाते हैं. हालांकि, रविकांत का परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं. 25 साल पहले उनका परिवार मध्यप्रदेश आ गया था. 

रविकांत की इस सफलता पर पूरा मनासा गर्व कर रहा है. उनके पिता फूले नहीं समा रहे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद बेटे की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी. 

ये भी पढ़ें: कुलदीप सेन: कभी फटे मोज़े की गेंद से करते थे प्रैक्टिस, आज हैं इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा

देखा था एयरफ़ोर्स में पायलट बनने का सपना 

Image Source: NBT

Pani puri Seller Son Become Indian Air Force Pilot: रविकांत ने बहुत पहले ही पायलट बनने का सपना देख लिया था. आर्थिक तंगी के बावजूद वो लगातार अपने सपने को पूरा करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करते रहे.

इतना ही नहीं, पढ़ाई के साथ-साथ वो पिता के काम में हाथ भी बटाते थे, उनके साथ पानी पूरी बेचते थे.

ट्रेनिंग के लिए जाएंगे हैदराबाद 

Image Source: timesnownews

Pani Puri Seller Son Become Indian Air Force Pilot: रविकांत जल्द ही अपनी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे, इसके लिए वो पूरी तरीक़े से भारती वायुसेना का विमान उड़ाने में सक्षम हो जाएंगे. रविकांत के अनुसार, उन्होंने क़रीब 4 सालों को इसके लिए कड़ी मेहनत की.

ये भी पढ़ें: B.com Idliwala: नौकरी नहीं मिली तो बाइक को ही बना डाला चलता-फिरता इडली-सांभर का स्टॉल

आपको ये भी पसंद आएगा
पिता बनाते हैं पंक्चर, मां ने सिलाई कर पढ़ाया… बेटे ने जज बन कर किया मां-बाप का नाम रौशन
पत्थर तोड़ने वाले मज़दूर ने निकाला UPSC एग्ज़ाम, आपको भी प्रेरित करेगी राम भजन की कहानी
मां बेचती थी चाय, पिता गार्ड, बेटे ने ISRO साइंटिस्ट बन Chandrayaan 3 मिशन में निभाई अहम भूमिका
IAS K Jaiganesh: कहानी उस वेटर की, जो 6 बार असफल हुआ पर हिम्मत नहीं हारी और पास की UPSC परीक्षा
बेमिसाल पत्नी! पहले गहने बेचकर पति को बनाया टीचर, फिर ख़ुद भी मेहनत से हासिल की सरकारी नौकरी
दिहाड़ी मज़दूरी करने वाली महिला ने पूरी की PhD, मिसाल है भारती के संघर्ष की कहानी