फ़्लाइट तो इंदौर की बुक करी थी, लेकिन प्लेन में बैठने के बाद ऐसी नींद आयी के आंख नागपुर में खुली

Syed Nabeel Hasan

जाना था इंदौर, पहुंच गए नागपुर. समझ गए न ?

शुक्रवार सुबह कुछ ऐसा ही हुआ जब इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक इंडिगो यात्री ग़लत विमान पर चढ़ गया और इंदौर जाने के बजाये, नागपुर में उतरा. दरअसल, दोनों उड़ानें एक ही समय के आसपास रवाना होने वाली थीं.

इंडिगो एयरलाइन ने इस सुरक्षा उल्लंघन का संज्ञान लेते हुए, मामले में जांच शुरू कर दी है. इस घटना से जुड़े तीन कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर काम पर आने से रोक भी दिया गया है. चूंकि इंडिगो ऑपरेशंस की मेज़बानी करने वाले टर्मिनल 1 में Aerobridge नहीं है, यात्रियों को बस से फ़्लाइट तक पहुंचाया जाता है. जानकारों का कहना है कि यात्री ने ग़लती से नागपुर जाने वाली फ़्लाइट की बस पकड़ ली होगी.

अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर, एक एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया, ‘यात्री बिना जांच करे ही ग़लत विमान में चढ़ गया. प्रवेश द्वार पर खड़े कर्मचारियों ने भी बोर्डिंग पास पर छपी जानकारी सही से नहीं देखी. सीट पर बैठते ही यात्री की आंख लग गयी जिसकी वजह से वो विमान के अंदर होने वाली घोषणा को भी नहीं सुन पाया. और तो और, जिस सीट पर यात्री बैठा वो किसी और ने बुक नहीं करी थी वरना ये ग़लती उसी समय पकड़ में आ जाती’

इंडिगो एयरलाइन के प्रवक्ता ने बयान देते हुए कहा कि यात्री को फ़्लाइट 6E-509 से नागपुर से इंदौर पहुंचा दिया गया है. बाद में उनके सामान को भी दूसरी फ़्लाइट 6E-733 से इंदौर भेज दिया गया.

वो कहते हैं न कि अंत भला तो सब भला, लेकिन एयरपोर्ट जैसी जगह जहां एक के बाद एक हर क़दम पर सुरक्षा के कई घेरे होते हैं, वहां ऐसी घटना का होना सिर्फ़ लापरवाही कह कर नहीं टाला जा सकता. न सिर्फ़ इंडिगो एयरलाइन के कर्मचारी, बल्कि एयरपोर्ट अधिकारीयों की ग़लतियों की जांच और ज़रूरी कार्रवाई होनी चाहिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे