खेती के अलावा अब बैल बिजली बनाने के भी काम आएंगे, पतंजलि ने इस प्रोजेक्ट से बनाई 2.5 किलोवॉट बिजली

Pratyush

पतंजलि पिछले कई सालों से अपनी गुणवत्ता और गैर​ मिलावटी उत्पादों के लिए जाना जाता है. रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली घरेलू चीज़ों में पतंजलि काफ़ी विश्वसनीय ब्रांड हो चुका है. इन उत्पादों के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ने अब बैल और सांड से बिजली पैदा करने के प्रोजेक्ट पर भी शुरुआती सफ़लता पा ली है. ये आईडिया आचार्य बालकृष्ण का है. इसके ज़रिए वो जानवरों की शक्ति एक सकारातमक चीज़ में लगा कर उन्हें मांस के लिए कटने से बचाना चाह रहे हैं. दिन में बैल का खेतों में इस्तेमाल हो सकता हैं और शाम को बिजली बनाने में. इससे किसान बिजली के खर्च से बच सकते हैं.

Dainikbhaskar

इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने तुर्की की एक कंपनी और भारत की एक बहुराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल कंपनी से गठबंधन किया है. Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस डिज़ाइन ने 2.5 किलोवॉट बिजली पैदा भी की है.

Iloveindia

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि-

आज के वक़्त में बैल, सांड और बाकी नर जानवारों को काटा जाता है, हमें ये सोच बदलनी ​है​ कि ये किसी काम के नहीं. बैल और सांड सुबह खेतों में और शाम को बिजली बनाने के काम आ सकते हैं. हमें इतिहास देखना होगा कि किस तरह पुराने ज़माने में बैलों को बड़ी-बड़ी तोपें घसीटने के लिए इस्तेमाल करते थे. अगर इस शक्ति को हम टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ें, तो इसका एक सकारात्मक इस्तेमाल हो सकता है. हम रिसर्च कर रहे हैं कि कैसे इन बैलों से और ज़्यादा वॉट बिजली पैदा हो सकती है, जिससे किसान अपने घर के इस्तेमाल के लिए भी बिजली बना सकें.

कंपनी के एक वरि​ष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनका मकसद ऐसा डिज़ाइन बनाना है, जिससे किसान बिजली पैदा कर सकें. कंपनी इस मॉडल से बिजली बेचने की नहीं सोच रही. 

Source- Topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे