जंगल में नाचा मोर तो किसने देखा? मगर जब मुंबई की सड़कों पर मोर नाचा तो हर किसी ने देखा भी और देखता भी रह गया. कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन हुआ तो, सब घरों में बंद हो गए. सड़कें सुनसान हो गईं. जो गाड़ियां फ़र्राटे भरती थीं, अपने मालिकों के बिना उदास खड़ी हैं. ऐसे में इन गाड़ियों पर सवार होने अब मोर आ चुके हैं. जी हां, राष्ट्र के रुकते ही राष्ट्रीय पक्षी की निकल पड़े है.
मुंबई के रहने वाले फ़ोटोग्राफ़र Manav Manglani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फ़ोटो और वीडियो शेयर किया है. जिसमें मुंबई की खाली सड़कों पर मोर नाचते नज़र आ रहे हैं.
बॉलिवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी ट्विटर पर इन मोरों की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
ये देखना बड़ा ही दिलचस्प है कि जो मोर नानी की मोरनी को 70 के दशक में ले गया, वो अब मुंबई की सड़कों पर डिस्को करते नज़र आ रहा है. और देखने वाले वंस मोर, वंस मोर चिल्ला रहे.
ट्विटर पर भी लोग तगड़े रिएक्शन दे रहे हैं.
वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी. इंसानों के कै़द होने से प्रकृति को आज़ादी मिल गई है. हमें घर के अंदर देख बाहर ‘बहार’ आ गई है. आपको क्या लगता है?