ये है ‘Quarantine Travel Challenge’, यहां संडास के बगल में बैठकर लोग पहाड़ का रोमांच लेते हैं

Abhay Sinha

कोरोना वायरस के चक्कर में पूरी दुनिया घर में बंद हो गई है. ज़्यादातर लोगों के पास इस वक़्त कोई काम नहीं है और न ही बेचारे घर से बाहर टहलने-फ़िरने निकल सकते हैं. अब ऐसे में घर पर बैठे-बैठे सनकिया रहे हैं. वो कहते हैं न ख़ाीली बैठे खुराफ़ात के अलावा कोई क्या ही करेगा. बस वैसा ही चल रहा है. आए दिन एक के बाद एक बवाली आइडिया इन लोगों सूझते हैं. कभी ये कर के दिखाओ तो कभी वो कर के दिखाओ. रोज़ नया चैलेंज मिल रहा है. 

अब एक नया सोशल मीडिया चैलेंज आया है. इसका नाम है ‘Quarantine Travel Challenge’

इस चैलेंज में करना ये है कि अपनी एक तस्वीर शेयर करनी है, जिसमें आप कहीं बाहर घूमने गए हों. और फिर वैसी ही एक और तस्वीर घर पर बैठकर भी क्लिक करनी है. मतलब कि घर पर ही उस जगह को रिक्रियेट करना है, जहां पहले आप घूमने गए थे. 

अब लोग ये चैलेंज लेना शुरू भी कर चुके हैं और जो इसके नतीज़े है, वो हंसा-हंसा कर आपको लोटपोट कर देंगे.

बता दें, ये सब तब शुरू हुआ जब Lithuanian यात्रा लेखक और पत्रकार Liudas Dapkus ने दूसरों को इस चुनौती में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. जल्द ही Travel Planet Kelionės के सहयोगी और दोस्तों ने इस चैलेंज में हिस्सा लेना शुरू कर दिया. 

बस उसके बाद जैसे जंगल में आग फैलती है, वैसे ही ये कलाकारी हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म तक पहुंच गई. फिर उसके बाद जो कुछ भी हो रहा है, उसे आप ख़ुद ही देख लें. 

मतलब फर्जीपने की भी एक सीमा होती है. लेकिन फिर भी, आप किसे ये चैलेंज देना चाहेंगे हमें जरूर बताइएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे