पाकिस्तान को मिट्टी में मिलाने की बात करने वालों को शहीदों के परिजनों की बात भी सुननी चाहिए

Sanchita Pathak

26 फरवरी को सुबह 3:30 बजे भारतीय वायुसेना के 12 ‘मिराज 2000’ विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बमबारी कर सैंकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया.


देशभर में इसे पुलवामा हमले के बदले के रूप में देखा गया. कई जगह मिठाइयां बांटी गई और पटाखे फोड़े गए. वाघा बोर्डर पर भी लोगों का उत्साह देखने लायक था.  

India Express

पर इस हमले पर शहीदों के परिवारों का क्या कहना था? 

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, शहीद सुदीप विश्वास के परिवारवालों ने भारतीय वायुसेना द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत किया है.


शहीद सुदीप के परिवारवालों ने बीते मंगलवार को प्रार्थना सभा रखी थी और सभा से पहले ही भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकवादियों के ख़ात्मे की ख़बर आ गई. सुदीप के पिता ने कहा,  

Dainik Jagran
मैंने अपना बेटा खोया पर मैं ख़ुश हूं कि हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इससे मुझ में आत्मविश्वास आया है. हम इस क़रारे जवाब की सराहना करते हैं.

— शहीद सुदीप विश्वास के पिता

Times Now

वहीं शहीद बबलू संतरा के परिवारवालों का कहना है कि सरकार को सैनिकों की सुरक्षा पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए. शहीद बबलू की पत्नी जो अभी भी शोक में हैं ने कहा, 

अगर भारत को ये सही लगता है तो मैं भी सराहना करती हूं. अगर वो युद्ध की सोच रहे हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं, पर हमारे सैनिकों को सुरक्षा देने में वे असफ़ल रहे हैं. मैं इस कार्रवाई की सराहना करती हूं पर आख़िर में हर सैनिक किसी का पति, भाई या बेटा है. सरकार उनकी सुरक्षा के लिए क्या कर रही है? हमले का बदला लेने के साथ ही देश को सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. हमला फिर जवाबी हमला, इसका कोई अंत नहीं है.

-शहीद बबलू की पत्नी

भारतीय वायुसेना द्वारा बमबारी के बाद देश के कई लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के अंत की कामना करते दिखे. युद्ध के परिणाम क्या हो सकते हैं ये किसी शहीद के परिवार से ज़्यादा कोई नहीं समझ सकता.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे