हमारा प्यारा भारत देश अनेकता में एकता के प्रतीक के रूप में दुनिया में जाना जाता है. देश के कोने-कोने में संस्कृति, परम्परा, बोली, भाषा सब बदल जाती है. लेकिन जब बात आती है देश की शान की तो सब एक हैं. हाल ही में भारत ने विश्व पटल पर एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जी हां, भारत के नाम एक और नया विश्व रिकॉर्ड हो गया है.
गुजरात के एक मंदिर में बीते शनिवार को साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने एक साथ राष्ट्रगान के सामूहिक गायन का एक नया विश्व कीर्तिमान बनाया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दर्ज कर लिया.
ये रिकॉर्ड हैं सबसे ज्यादा लोगों ने एकसाथ मिलकर राष्ट्रगान जन-गण मन गया. एक कार्यक्रम के दौरान साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने गुजरात के राजकोट जिले के कागवाड में राष्ट्रगान गाकर इस विश्व रिकॉर्ड बनाया. हाल ही में नवनिर्मित खोडाल धाम मंदिर में देवी खोडियार की मूर्ति स्थापित करने के मौके पर ही सबने मिलकर राष्ट्रगान गया.
खोडाल धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य हंसराज गजेरा ने बताया, “साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों की मौजूदगी में प्रतिमा प्रतिष्ठापन अनुष्ठान के दौरान राष्ट्रगान गाया.”
गौरतलब है कि इससे पहले सबसे ज्यादा लोगों के एक साथ राष्ट्रगान गाने का यह विश्व रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था. 2014 में बांग्लादेश में 2 लाख 54 हजार 537 लोगों ने राष्ट्रगान गाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने रिकॉर्ड दर्ज किये जाने का प्रमाण पत्र पार्टीदार नेता नरेश पटेल को सौंप दिया है. आपको बता दें कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी को दर्ज करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी. आयोजन क्षेत्र के प्रत्येक गेट पर 25 सेंसर लगाए गए थे और लोगों की गिनती करने के लिए 11 हजार लोगों की एक अलग टीम भी बनाई गई थी.