बंद Atlas ने चालू किया यादों का पहिया, लोगों ने शेयर किए अपनी पहली साइकिल से जुड़े क़िस्से

Abhay Sinha

  ‘कैंची चलाते-चलाते कब हम गद्दी पर सवार हो गए 

 अनजाने ही पैंडल मारते-मारते बचपन के पार हो गए’

साइकिल चलाना कुछ ऐसे ही शुरू हुआ था. पैर भी नहीं पहुंचते थे, तब पहली एटलस साइकिल घर आ गई थी. हैंडल टेढ़ा कर कैंची मारते थे. कई बार पैंट की मोहरी फंसी, गिरे और घुटने छिलवाए. चेन उतर जाती थी, तो पूरे हाथ काले करने पड़ते थे लेकिन उस वक़्त जो आंखों में चमक आती थी, उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकते. 

thenews21

स्कूल की सीधी चढ़ाई पर तो बाकायदा शर्त लगती थी. एटलस वाला आदमी याद है? जो धरती को लादे झुका रहता था, हां, बिल्कुल वैसी ही हालत हमारी भी हो जाती थी. खैर, कई नाकाम कोशिशों के बाद सफ़लता मिली थी. उस दिन तो हम ग़ज़ब मौज में थे. मेरी ही तरह बहुत से लोगों की अपनी पहली साइकिल के साथ यादें जुड़ी हैं. 

दरअसल, हाल ही में भारत में सबसे लोकप्रिय साइकिल निर्माताओं में से एक एटलस ने साहिबाबाद में अपने परिचालन पर ब्रेक लगा दिया. इस खबर के आने के बाद बहुत से लोगों को निराशा हुई, क्योंकि साइकिल का मतलब एक तरह से लोगों के लिए एटलस ही था. 

ऐसे में कई लोग इस रफ़्तार भरी ज़िंदगी में एक पल को थमकर उस वक़्त को याद करने लगे हैं, जब उन्होंने पहली बार एटलस साइकिल को चलाया था. सिर्फ़ यही नहीं, उन ख़ुशनुमा पलों को लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. 

क्या आप अपनी नई साइकिल में लगी दफ़्ती और पन्नी को तब तक नहीं उतारते थे, जब तक वो ख़ुद फ़ट न जाए? क्या आप साइकिल के टायर पर खड़े होकर हैंडल सीधा करते थे? क्या आपने भी कैरियर पर खड़े होकर साइकिल चलाई है? अग़र हां, तो नीचे कमंट बॉक्स में शेयर करें अपना जबर एक्सपीरियंस. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे