मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए इतने साफ़ टॉयलेट बनवा दिए, कि लोग वहां किचन और दुकान लगा बैठे

Sumit Gaur

महात्मा गांधी ने जिस स्वच्छ भारत का सपना देखा था, सरकार उसे पूरा करने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. आलम ये है कि टेलीविज़न से ले कर अख़बारों के फ्रंट पेज और रोड पर दिखने वाले बोर्ड्स पर भी स्वच्छ भारत का सपना दिखाया जाता है, पर असल में क्या हम इस सपने के पूरा होने की राह पर हैं?

मध्य प्रदेश के छत्तरपुर का एक गांव इसकी अलग कहानी है ही बयां करता है, जहां कुछ महीने पहले ही सरकार ने ही हर घर में टॉयलेट बनाने का दावा किया था. यहां रहने वाले दिनेश यादव के घर पर भी सरकार द्वारा एक टॉयलेट बनवाया गया था, जिसे वो आजकल किचन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं.

उनके मुताबिक सरपंच जी ने टॉयलेट तो बनवा दिए, पर उसका सेप्टिक टैंक बनवाना शायद भूल गये.

इसी ज़िले में एक घर लक्ष्मण कुशवाहा का भी है, जिनके घर पर सरकार ने टॉयलेट बनवाया था. लक्ष्मण के घर सेप्टिक टैंक भी बनाया गया था, पर वो इतना छोटा हो गया कि उसका इस्तेमाल ही नहीं किया जा सकता. इसलिए लक्ष्मण अपने टॉयलेट का इस्तेमाल एक दुकान के रूप में करने लगे.

ये मामला जब ADM छत्तरपुर और CEO ज़िला पंचायत के पास पहुंचा, तो उन्होंने कहा कि

‘हम मनाते हैं कि इस स्कीम के अंतर्गत बने टॉयलेट्स को ले कर कुछ शिकायतें आ रही हैं. इस पर जांच के लिए हम कोशिश कर रहे हैं, इसमें जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.’

ऐसा पहली बार नहीं है कि जब कागजों पर सरकारी योजनाओं को पूरा दिखा कर पैसे हजम किये गये हों. इससे पहले भी कई योजनाओं में इस तरह की जालसाज़ी सामने आती रही है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे