पेट्रोल 1.29 रुपये और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा, आधी रात से लागू होंगी नई कीमतें

Rashi Sharma

नए साल में देश की आम जनता को लिए एक बुरी खबर है कि अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज से पेट्रोल के दाम में 1.29 रुपये और डीजल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है.

india

आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के खुदरा बिक्री के मूल्यों में यह बढ़ोतरी आज मध्यरात्रि से लागू हो जायेगी. हालांकि अलग-अलग राज्यों में इस पर लगने वाले शुल्कों की वजह से स्थानीय स्तर पर इनके बिक्री मूल्य में वृद्धि कम और ज़्यादा हो सकती है. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमतों में यह तीसरी बार यह वृद्धि और डीजल में पिछले 15 दिनों में यह वृद्धि दूसरी बार हुई है.

राजधानी दिल्ली में वैट सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रुपये और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपये की वृद्धि होगी. दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपये और डीजल की 57.82 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी.

आपको बता दें कि इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपये और डीजल की कीमत 1.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई गई थी. जिसके बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपये और डीजल की कीमत 56.68 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.

Feature Image Source: khabarmantra

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे