Petrol Price in different countries:पेट्रोल की सप्लाई कुछ ही देशों के पास है, मगर डिमांड पूरी दुनिया को है. इंटरनेशनल मार्केट में जो क़ीमतें होती हैं, उसी पर दुनिया के देश इसे ख़रीदते हैं. मगर कुछ देशों के पास पेट्रोल के अपने सोर्स हैं, टैक्स दरें अलग-अलग हैं, जिसके कारण इनकी क़ीमतें दुनियाभर में अलग-अलग हैं.
यही वजह है कि कुछ देशों में पेट्रोल बेहद सस्ता है, तो भारत जैसे कुछ देश ऐसे हैं, जहां इनकी क़ीमतें आसमान छू रही हैं. आने वाले दिनों में भी इसकी क़ीमत में तेज़ी बनी रहने की ही उम्मीद है. तो आइए, देखते हैं कि दुनियाभर के अलग-अलग देशोंं में इस वक़्त एक लीटर पेट्रोल किस क़ीमत पर मिल रहा है. (Petrol Price in different countries)
ये भी पढ़ें: जानिए कितनी है दुनिया के इन 20 देशों में एक पैकेट ‘सिगरेट’ की क़ीमत?
अलग-अलग देशों में पेट्रोल की क़ीमत (Petrol Price in different countries)-
1. दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में मिलता है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको क़रीब 2 रुपये खर्च करने होंगे.
2. ईरान में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 4 रुपये ख़र्च करने होंगे.
3. रूस में क़रीब 36 रुपये लीटर पेट्रोल मिलेगा.
4. ईराक में इसकी क़ीमत क़रीब 39 रुपये है.
5. कतर में आपको 43 रुपये चुकाने होंगे.
6. ओमान में एक लीटर पेट्रोल के लिए क़रीब 47 रुपये देने होंगे.
7. सऊदी अरब में 47 रुपये में पेट्रोल चल रहा है.
8. सूडान में इसकी क़ीमत क़रीब 54 रुपये है.
9. संयुक्त अरब अमीरात में 64 रुपये में एक लीटर पेट्रोल मिलेगा.
10. पाकिस्तान में भी इसका दाम लगभग 64 रुपये ही है.
11. श्रीलंका में 77 रुपये में पेट्रोल मिलेगा.
12. बांग्लादेश में 78 रुपये में एक लीटर पेट्रोल चल रहा है.
13. अमेरिका में 79 रुपये लीटर पेट्रोल है.
14. भूटान में इसका दाम क़रीब 86 रुपये है.
15. नेपाल में 90 रुपये लीटर पेट्रोल का प्राइज़ है.
16. ऑस्ट्रेलिया में पेट्रोल 99 रुपये का मिल रहा है.
17. चीन में इसकी क़ीमत 100 रुपये के क़रीब है.
18. भारत के अलग-अलग राज्यों में क़ीमतें भी अलग हैं. मगर फिर भी एक एवरेज प्राइज़ की बात करें तो ये क़रीब 102 रुपये में चल रहा है.
19. कनाडा में इसकी क़ीमत क़रीब 105 रुपये है.
20. जापान में पेट्रोल की क़ीमत लगभग 110 रुपये है.
21. यू.के. में पेट्रोल की क़ीमत क़रीब 152 रुपये है.
22. इटली में 158 लीटर पेट्रोल है.
23. इज़रायल में पेट्रोल की क़ीमत 170 रुपये है.
24. नार्वे में इसका दाम बढ़कर 176 रुपये हो जाता है.
25. सबसे महंगा पेट्रोल हांगकांग में है. यहां एक लीटर के लिए आपको 207 रुपये चुकाने होंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए कितनी है दुनियाभर के अलग-अलग देशों में भारतीय स्टूडेंट्स की संख्या?
बता दें, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ते हैं, तो दुनियाभर के देशों में क़ीमतें भी बदल जाती हैं. अभी वेनेजुएला में सबसे सस्ता और हांगकांग में सबसे मंहगा पेट्रोल बिक रहा है. (Petrol Price in different countries)