क्यों BSF जवानों की ये फ़ोटो शेयर करते हुए ‘Salute’ लिखने की जगह सरकार से सवाल पूछने ज़रूरी हैं

Akanksha Thapliyal

भारतीय फ़ौज को दुनिया भर में इज़्ज़त की नज़रों से इसलिए देखा जाता है क्योंकि ये सेना के कड़े नियमों का पालन करते हुए विषम से भी विषम परिस्थितियों में काम करना जानती है. 


एक फ़ौजी का काम आसान नहीं होता, अफ़सोस भारतीय फ़ौज और फ़ौजियों की इस मेहनत का इस्तेमाल कई दफ़ा राजनीति के लिए किया जाता है. राजनीतिक पार्टी अपनी कमियां छुपाने के लिए सेना का इस्तेमाल राष्ट्रभक्ति के मुद्दे में लपेट कर करती हैं. जिस वजह से हाल-फ़िलहाल में ये विवाद का मुद्दा बना है.

Twitter

हाल ही में शेयर की जा रही ये फ़ोटो BSF जवानों की है. इस तस्वीर में ये जवान एक टेंट में रेस्ट कर रहे हैं. 5-6 लोगों की जगह लायक इस टेंट में लगभग 15 जवान अपने बस्तों के साथ जैसे-तैसे लेटे हुए हैं. 


तस्वीर शेयर वक़्त अधिकतर लोगों का ये कहना था, ‘हम कितनी आरामपसंद ज़िन्दगी जी रहे हैं और ये देखिये हमारे जवानों को, जिन्हें आराम करने को भी मिलता है, तो ऐसे!’ 

Quora

मेरा मानना है कि कई लोग ‘Salute/ सलाम/ जय हिंद’ लिख कर भी ये फ़ोटो शेयर कर रहे होंगे. और ऐसा करते ही हम सबसे बड़ी भूल करते हैं. देश के जवानों को शत्-शत् नमन करते हुए हम ये भूल जाते हैं कि यहां सरकार और प्रशासन से उनके लिए सुविधाओं की कमी से जुड़े सवाल पूछे जाने चाहिए. ऐसा क्यों है कि अपनी जान पर खेल कर देश के बॉर्डर की सुरक्षा कर रहे सैनिकों को इतनी लचर सुविधाएं दी जा रही हैं? 

कई लोगों ने ट्विटर पर इससे जुड़े सवाल पर भी उठाये: 

Northlines

एक जवान को उसकी ड्यूटी और उसके धर्म के बदले में जितनी इज़्ज़त मिलनी चाहिए, उतनी ही सुविधाएं भी. आप सिर्फ़ राष्ट्रभक्ति का चोगा अपने राजनीतिक या निजी फ़ायदे के लिए नहीं पहन सकते. अगर आप एक फ़ौजी को इज़्ज़त देना चाहते हैं, तो सबसे पहले उसको मिलने वाली सुविधाओं को ठीक करें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे