चुनाव की गहमागहमी चारों तरफ़ है. सारे कैंडिडेट्स ज़ोर-शोर से प्रचार में लगे हैं. कोई फ़सल काट रहा है, तो कोई किसी ग़रीब के घर जाकर खाना खा रहा है.
रैलियों पर रैलियां हो रही हैं, पब्लिक के साथ नेतागण मुख़ातिब हो रहे हैं. कांग्रेस की भी एक पब्लिक मीटिंग चल रही थी पर पब्लिक मीटिंग में कई कुर्सियां खाली पड़ी थी. Times Now की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तमिल मैगज़ीन का फ़ोटोजर्नलिस्ट जब खाली कुर्सियों की तस्वीर लेने लगा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपा खो दिया.
सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किए जा रहे वीडियो में पार्टी वर्कर्स पत्रकार को मारते-पीटते और उनका कैमरा छीनते नज़र आ रहे हैं. जब दूसरे पत्रकार बीच-बचाव में आते हैं, तो कार्यकर्ता उन्हें भी नहीं छोड़ते.
घायल पत्रकारों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. चैन्नई प्रेस क्लब ने घटना की निंदा की है.