ये हैं 2019 के छठ की कुछ ‘झागदार’ तस्वीरें
और ये हैं 2018 के छठ की कुछ तस्वीरें
हर साल दिवाली के बाद दिल्ली स्मॉग की चादर ओढ़ती है और दिल्ली के कुछ छठ व्रत रखने वाले युमना में जाकर सफ़ेद, ज़हरीले झाग की चादर ओढ़ते हैं.
फूल, फल, नारियल, अगरबत्ती लिए श्रद्धालु स्मॉग की वजह से न दिखने वाले सूर्य को झाग की वजह से न के बराबर दिखने वाली नदी में खड़े होकर अर्घ्य दे रहे थे.
दिल्ली सरकार ने यमुना के तट पर और अलग-अलग पार्क में 1100 घाट बनाए थे इस साल भी कुछ श्रद्धालु यमुना के प्रदूषित पानी में खड़े दिखे.
NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार तो कुछ लड़कियां झागदार पानी में खड़ी होकर सेल्फ़ी भी ले रही थी.
यमुना नदी दिल्ली में पानी का मुख्य स्त्रोत है और ये नदी देश की सबसे प्रदूषित नदियों में से एक है. नदी में 19 नाले गंदा पानी छोड़ते हैं और सिर्फ़ 5% ही सीवेज ट्रीटमेंट के बाद फेंका जाता है.