जेल का नाम सुनते ही हमारी आंखों के सामने लोहे की सलाखें, अंधेरे से भरा छोटा सा कमरा और किनारे रखा घड़े में पानी बस यही याद आता है, क्योंकि हमारी फ़िल्मों में जेल की इमेज कुछ ऐसी ही दिखाई गई है. मगर स्वीडन की नॉर्डिक जेल इस सीन से बिल्कुल अलग है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. ये तस्वीरें ट्विटर यूज़र @IDoTheThinking ने शेयर की है.
यूज़र ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, नॉर्डिक जेल की ये तस्वीरें सैन फ़्रांसिस्को के $ 3,000 अपार्टमेंट की तरह दिखती हैं.
एक अन्य ट्वीट में Owens ने अमेरिका की जेलों और घरों की तुलना की. अगर आपका लक्ष्य लोगों को पुर्नवास करके उन्हें आपराधिक जीवन शैली से दूर रखना है, तो नॉर्डिक जेल का वातावरण उनके लिए बेहतर रहेगा.
भीड़भाड़ से लेकर सज़ा की अवधि तक Owens ने बताया कि उचित पुनर्वास ने न केवल अपराध को कम करने में बल्कि कैदियों के जीवन को बेहतर बनाने में भी मदद की. यहां पर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, रोज़गार, शिक्षा और पुनर्वास की प्रक्रिया बहुत ही मज़बूत है.
लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट के रूप में दी हैं.
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से पोस्ट को 1 लाख से ज़्यादा लाइक्स और 25 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं.