पीएम मोदी कल राजपथ के पास लगे ‘हुनर हाट’ पहुंचे. पीएम मोदी को वहां देखकर सभी लोग दंग रह गए. यहां मोदी जी ने अलग-अलग स्टॉल पर घूम कर कारीगरों की हौसला अफ़ज़ाई की. इसके बाद उन्होंने बिहार-यूपी-झारखंड के फ़ेमस स्ट्रीट फ़ूड लिट्टी-चोखा का भी स्वाद चखा.
इस हुनर हाट का आयोजन अल्पसंख्यक मंत्रालय कर रहा है. यहां पर अलग-अलग राज्यों से आए कारीगर अपने हुनर का प्रर्दशन कर रहे हैं. पीएम मोदी यहां क़रीब 50 मिनट तक रुके. इस दौरान पीएम मोदी ने कारीगरों को अपने साथ सेल्फ़ी लेने का मौका भी दिया और कुछ वाद्ययंत्रों को बजाने की कोशिश की.
इसकी एक तस्वीर पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की थी. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लोग इस पर जमकर कमेंट और मीम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. ये देखिए:
चूंकि, बहुत जल्द ही बिहार में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आरजेडी नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने लिट्टी-चोखा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लिखा- ‘कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.