कर्नाटक के कोविड-19 हॉस्पिटल में बेधड़क घूम रहे सूअर, चौंकाने वाला वीडियो वायरल

Abhay Sinha

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. कर्नाटक के कोविड-19 अस्पताल के परिसर में सूअरों का झुंड बेधड़क घूमता नज़र आया है. वीडियो में नज़र आ रहा है कि सूअरों का झुंड हॉस्पिटल में इधर-उधर टहल रहा है और मास्क पहने लोग आराम से आसपास से गुज़र रहे हैं.   

india

इस वायरल वीडियो ने कोविड-19 हॉस्पिटल में स्वच्छता को लेकर बरती जा रही लापरवाही का पर्दाफ़ाश कर दिया है. ये वीडियो कलबुर्गी के कोविड-हॉस्पिटल का बताया जा रहा है.  

बहरहाल, महामारी के इस दौर में प्रशासन की तरफ़ से ऐसी लापरवाही पर सवाल उठने भी लाज़मी है. कांग्रेस विधायक प्रियंका खड्गे ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल की हालत बेहद दयनीय है.   

वहीं, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामालू ने कहा है कि अस्पताल प्रशासन को इन पशुओं को बाहर निकालने का आदेश दे दिया गया है. इसके साथ सख़्त हिदायत दी गई है कि दोबारा ऐसी घटना न होने पाए.  

बता दें, देश में पहली कोरोना वायरस से मौत कलबुर्गी में ही हुई थी. अब यहां कुल 2,743 कोरोना संक्रमित हैं. वहीं, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 63 हज़ार से ज़्यादा है. साथ ही 1,336 मरीज़ों की मौत हो चुकी है.   

ग़ौरतलब है कि, इसके पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामालू ने कहा था कि इस ख़तरनाक महामारी से हमें केवल भगवान ही बचा सकता है.   

newindianexpress

उन्होंने कहा था, ‘दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है. हम सभी को सचेत रहना चाहिए. चाहे आप सत्ता पक्ष के सदस्य हों या विपक्ष के, अमीर हो या ग़रीब … वायरस भेदभाव नहीं करता है.’  

स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान पर काफ़ी विवाद हुआ था. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा था कि मंत्री की टिप्पणी बीएस येदुयुरप्पा सरकार की कोविड-19 महामारी से लड़ने की अक्षमता को दिखाती है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे