प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों और ऑफ़िस स्टाफ़ को टाइम से ऑफ़िस पहुंचने और वर्क फ़्रॉम होम यानि घर से काम न करने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में अपने साथियों के कामकाज को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
दूसरी बार सत्ता में आने के बाद बुधवार को पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक के दौरान सभी मंत्रियों से दफ़्तर समय से पहुंचने और घर से काम न करके दूसरों के सामने बेहतर उदाहरण पेश करने की सलाह दी. दफ़्तर का काम दफ़्तर में ही ख़त्म करें ताकि उसके लिए घर में अतिरिक्त समय निकालने की ज़रूरत न पड़े.
वरिष्ठ मंत्री नए मंत्रियों का मार्गदर्शन करें
सूत्रों के मुताबिक़, बैठक के दौरान मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों को फ़ाइलों के तेज़ी से निपटारे के लिए अपने जूनियर मंत्रियों के साथ बैठकर प्रस्तावों पर काम करने की सलाह दी. सभी अहम फ़ाइलों की जानकारी भी राज्यमंत्रियों के साथ साझा करने की बात कही. साथ ही सभी कैबिनेट मंत्री मंत्रालय के नए घटनाक्रमों को अपडेट करने के लिए नियमित रूप से अधिकारियों के साथ बैठक करें ताकि काम की उत्पादन क्षमता बढ़े.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि सभी राज्यमंत्रियों को उनके मंत्रालय की अहम भूमिका सौंपी जा चुकी है. अगले हफ़्ते से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान उन्हें सदन में सवाल पूछने का मौका भी दिया जाएगा, वो इसके लिए भी तैयार रहें.
इस दौरान पीएम मोदी ने पांच साल के एजेंडे के बारे में भी बात की, जिसे हर मंत्रालय को तैयार करना है ताकि सरकार के पहले 100 दिनों के दौरान प्रभावशाली निर्णय लिए जा सकें.
पहली कैबिनेट बैठक के दौरान मोदी सरकार ने देश के सभी किसानों को कवर करने के लिए पीएम-किसान योजना के विस्तार को मंज़ूरी दी, जिन्हें प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी.