प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील, सभी देशवासी 5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए करें रौशनी

Maahi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर वीडियो संदेश के ज़रिए देश की जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सफ़ल बनाने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और सुरक्षा से जुड़े लोगों ने कड़ी मेहनत की है.

news18

5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट के लिए करें रौशनी

पीएम मोदी ने कहा 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देनी है, उसे प्रकाश की ताकत से हराना है. इसलिए 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासी रात 9 बजे घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ़्लैशलाइट जलाएं.

इस दौरान जब चारो तरफ़ जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलाएगा. संकट की इस घड़ी में हमें प्रकाश की महाशक्ति का इसलिए भी एहसास होगा, क्योंकि हम सब एक ही मक़सद के लिए लड़ रहे हैं. इस दौरान उस प्रकाश में, उस रोशनी में, उस उजाले में, हम अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासी एकजुट हैं.

news18

‘कोरोना वायरस के संकट से जो अंधकार और अनिश्चितता पैदा हुई है, उसे समाप्त करके हमें उजाले और निश्चितता की तरफ़ बढ़ना है. इस अंधकारमय कोरोना संकट को पराजित करने के लिए, हमें प्रकाश के तेज को चारो दिशाओं में फैलाना है.’

पीएम मोदी ने कहा, ये लॉकडाउन का समय ज़रूर है, इसलिए हम अपने-अपने घरों में क़ैद हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में हम में से कोई भी अकेला नहीं है. 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है.

news18

22 मार्च रविवार के दिन आपने जिस प्रकार से कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वाले हर योद्धा का शुक्रिया अदा किया. वो आज सभी देशों के लिए एक मिसाल बन गया है. आज कई देश इसको दोहरा रहे हैं. हमने जो किया आज बहुत से देश उसके प्रति आभार जता रहे हैं.

देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं. इस दौरान आप सभी ने जिस प्रकार से अनुशासन और सेवा भाव दोनों का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है. शासन, प्रशासन और जनता ने इस स्थिति को बेहद अच्छे ढंग से संभालने का प्रयास किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे