प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फ़िल्म ‘PM Narendra Modi’ को फ़िलहाल इलेक्शन ख़त्म होने तक इलेक्शन कमीशन ने रोक दिया है.
इलेक्शन कमीशन की तरफ़ से आये इस फ़ैसले के अनुसार, ‘इस फ़िल्म के रिलीज़ होने से एक ख़ास वर्ग/ पार्टी या व्यक्ति को फ़ायदा होगा और ये चुनाव के समान अवसर की सोच पर आंच होगी. एनएआई के मुताबिक़, चुनाव आयोग ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी’, ‘एनटीआर लक्ष्मी’ और ‘उद्यमा सिम्हम’ फ़िल्मों के ख़िलाफ़ की गई शिकायतों पर यह फ़ैसला लिया है.
फ़िल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री का रोल निभा रहे हैं. फ़िल्म पहले इलेक्शन से पहले रिलीज़ होनी थी, 5 अप्रैल डेट तय की गयी थी. फिर आगे खिसक कर 11 अप्रैल तक पहुंच गयी. अब इलेक्शन कमीशन की तरफ़ से आये फ़ैसले में इसे चुनाव ख़त्म होने तक रोक दिया गया है.
चुनाव आयोग के अनुसार, ‘इनमें आदर्श आचार संहिता के अनुरूप समान अवसरों को प्रभावित करने की क्षमता है और जब तक आदर्श आचार संहिता लागू है, तब तक इन्हें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या सिनेमा में नहीं दिखाया जाना चाहिए. “