आगरा के 12 गांव के इन 50 घरों में पड़े ताले! आख़िर पुलिस के ख़ौफ़ से क्यों भाग रहे हैं गांव वाले?

Akanksha Tiwari

नये साल की शुरूआत के साथ ही अजीबो-ग़रीब क़िस्सों की शुरुआत भी हो चुकी है. 2021 की शुरुआत में ही आगरा से भी एक बेहद अजीबो-ग़रीब ख़बर सामने आ रही है. 


रिपोर्ट के मुताबिक, इन दिनों आगरा के 12 गांव के कई घरों में ताले पड़े हुए दिखाई दे रही हैं. घरों में पड़े हुए ताले आगरा का एक ख़ौफ़नाक मंज़र दिखा रहे हैं, जिसे देख कर हर कोई हैरान है.

amarujala

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, 31 दिसंबर को करभना का रहने वाला पवन कुमार, बालू भरा ट्रैक्टर लेकर गांव आ रहा था. इस दौरान ‘तोरा चौकी’ के पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की पर वो रुका नहीं, लेकिन कुछ दूर जाकर उसका ट्रैक्टर पलट गया. इस दौरान दुर्घटना में पवन की मौक़े पर ही मौत हो गई. इसके बाद पवन की मौत से गु़स्साये गांव वालों ने ‘तोरा चौकी’ पहुंचकर आगजनी की और पुलिसवालों पर पथराव भी किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कई सरकारी वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. 

amarujala

बता दें कि गांव वालों और पुलिस के बीच हुए इस बवाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रही हैं. इस दौरान जिस भी परिवार के सदस्य की तस्वीर वायरल हो रही है वो परिवार सहित घर पर ताला लगाकर गायब हो रहा है.  

amarujala

इस बीच पुलिस और ग्रामीणों की इस लड़ाई ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. इसके बाद से ही पुलिस करभना, बुढ़ाना, तोरा, नगला तलफी, कुआंखेड़ा, महुआंखेड़ा, धांधुपुरा, मदरा, नगला, बरौली अहीर, मदरा समेत 12 गांवों में रोज़ दबिश दे रही है. पुलिस मध्य रात्रि में लोगों के घर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ रही है, जिससे ग्रामीणों में पकड़े जाने का डर है. इस डर के कारण अब तक 500 लोग घरों में ताला लगा कर अपने क़रीबियों के यहां रहने चले गये हैं.

amarujala

बुढ़ाना गांव के विनूप सिंह यादव ने बताया कि, हर रोज़ पुलिस की दबिश के कारण गांव वाले सही से सो भी नहीं पा रहे हैं. जिन लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की वो भाग निकले हैं, लेकिन पुलिस उनके पड़ोसियों को परेशान कर रही है. पुलिस की डर से गांव खाली हुए जा रहे हैं.

amarujala

हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निर्दोष लोगों को कुछ नहीं होगा. इसलिये वो बेफ़िक्र होकर घर पर रह सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे