दिल्ली में न्याय और कानून व्यवस्था के रखवालों के बीच झड़प जारी, मारपीट के वीडियो आये सामने

Maahi

बीते शनिवार दिल्ली के तीस हज़ारी कोर्ट के बाहर किसी बात को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में कई वकील घायल हो हाय थे. पिछले तीन दिनों से देश की न्याय व्यवस्था और कानून व्यवस्था के रखवालों के बीच झड़प जारी है.   

आज सुबह से ही दिल्ली के तीस हज़ारी, साकेत और कड़कड़डूमा कोर्ट के बाहर वकील जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के बाद वकीलों का विरोध प्रदर्शन अब अन्य राज्यों में भी शुरू हो गया है. 

राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकीलों ने दिल्ली के वकीलों का समर्थन करते हुए सोमवार को कामकाज ठप रखा. जबकि कानपुर में वकीलों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है. 

साकेत कोर्ट के बाहर ऑन ड्यूटी पुलिसवालों ने वकीलों पर गुस्सा निकला. बाइक सवार पुलिसवाले के साथ एक वकील हाथापाई करता नज़र आ रहा है. इतना ही नही, हेल्मेट के साथ भी पुलिसवाले पर वार भी किया गया. 

शनिवार को तीस हज़ारी कोर्ट में हुई इस हिंसक झड़प के बाद दिल्ली के सभी वकील एकजुट हो गए हैं. घटना के विरोध में सोमवार को साकेत कोर्ट के वकीलों ने कामकाज ठप रखा है. तीस हज़ारी कोर्ट, पटियाला हाउस और राऊज एवेन्यू कोर्ट में कामकाज प्रभावित है. वकील हड़ताल पर हैं. 

अब सुप्रीम कोर्ट के वकील भी पुलिस के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर गए हैं. सोमवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया और गंभीर रुप से घायल वकील को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की. बताया जा रहा है कि पंजाब में भी वकील दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ लामबंद हो गए हैं. यहां के वकीलों ने पीड़ित वकीलों का समर्थन किया है. 

वकीलों ने इस प्रदर्शन के दौरान तीस हज़ारी कोर्ट की घटना में घायल हुए हर वकील के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की भी मांग रखी. इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट पहले ही न्यायिक जांच के आदेश दे चुकी है. 

दिल्ली बार काउंसिल ने पुलिस के साथ झड़प के बाद शनिवार को आईसीयू में भर्ती दो वकीलों को रविवार को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी. साथ ही घायल वकीलों को 50-50 हज़ार रुपये मुआवजा दिया जाएगा. 

क्या था असल मामला? 

बीते शनिवार को पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच तीस हज़ारी कोर्ट में विवाद पैदा हो गया था. अदालत परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान कम से कम 10 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गई थे. इस दौरान करीब 17 वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे