कथित गौ रक्षकों की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम शख्स़ से 51 गाय ले कर गौशाला में कर ली ज़ब्त

Sumit Gaur

जब से देश ने अपनी राजनीतिक करवट बदली, तब से ले कर आज तक गाय के नाम पर हत्या सहित, कुछ ऐसे मुद्दों ने सुर्खियां बटोरी, जिन्होंने मानवता के स्तर पर देश को शर्मसार ही किया है. पहलु खान की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अलवर में एक मुस्लिम परिवार को गाय रखने की वजह से धमकाने का मामला सामने आया है.

इंडिया टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, 45 वर्षीय सुब्बा खान के पास करीब 51 गाय थीं, जिन्हें पुलिस ने कथित गौ सेवकों की शिकायत के बाद खान से ले कर गौशालाओं में भेज दिया. सुब्बा अपनी गायों को वापस पाने के लिए पिछले 10 दिनों से कभी पुलिस, तो कभी प्रशासन के लगातार चक्कर लगा रहे हैं.

हालांकि पुलिस का कहना है कि उसकी इस मामले में कोई भूमिका नहीं रही है. स्थानीय लोगों ने ही गायों को गौशाला के हवाले किया है. गाय के जाने से सुब्बा के घर करीब 17 बछड़े भूखे हैं, जिनके लिए सुब्बा SDM दफ़्तर के साथ-साथ किशनगढ़ पुलिस स्टेशन में एफिडेविट भी जमा कर चुके हैं.

गांव के सरपंच शेर मोहम्मद का कहना है कि ‘पुलिस ने गाय को ले जाते वक्त दावा किया था कि सुब्बा इन गाय को कत्ल करने वाले थे.’ मोहम्मद का कहना है कि ‘अगर ऐसा सच था, तो पुलिस को कोई सबूत क्यों नहीं मिला और उन्होंने कोई FIR दर्ज क्यों नहीं की?’

वहीं किशनगढ़ के SHO राठौर का कहना है कि ‘उनके ये आरोप निराधार हैं. ये गाय गांव के ही कुछ लोगों ने गौशालाओं तक पहुंचाई है. गांव वालों की तरफ़ से भी हमें इस बाबत कोई शिकायत नहीं मिली है.’

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे