लॉकडाउन: पंजाब से ठेले पर बैठकर 1100 किमी दूर यूपी के श्रावस्ती पहुंचा 14 लोगों का ग़रीब परिवार

Maahi

कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन के बीच रोज़गार की तलाश में महानगरों की ओर पलायन करने वाले प्रवासी मज़दूर पैदल ही अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं. हाल ही में ख़बर आयी थी कि घर पहुंचने की जुगत में सैकड़ों किमी पैदल चलने वाले 42 मज़दूर अपनी जान गंवा चुके हैं.   

intoday

लॉकडाउन के बीच प्रवासी मज़दूरों का महानगरों से घर लौटने का सिलसिला जारी है. इस दौरान इन मज़दूरों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हम ऐसी कई ख़बरें देख चुके हैं, जहां भूखे-प्यासे मज़दूर अपने मासूम बच्चों और महिलाओं के साथ मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं. 

aajtak

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले से भी ऐसी ही दर्दनाक ख़बर सामने आई है. जहां 14 लोगों का एक मज़दूर परिवार पंजाब से 1100 किमी ठेले के सहारे श्रावस्ती के झरियकडीह गांव पहुंचे. इस दौरान हैरान करने वाली बात ये थी कि इस परिवार के साथ उनके 7 मासूम बच्चे भी थे. जब ये परिवार श्रावस्ती पहुंचा तो आसपास के लोग इनके जज़्बे को देखकर हैरान भी थे और परेशान भी. 

intoday

प्रवासी मज़दूरों का ये परिवार सामान के साथ-साथ अपने 7 मासूम बच्चों को ठेले पर बिठाकर 1100 किमी तक धक्का मारकर भूखे-प्यासे श्रावस्ती पहुंचा. परिवार के बाकी सदस्यों ने पैदल ही ये दूरी तय की. इस दौरान एक युवक अपने कंधे पर एक मासूम बच्चे को लेकर चल रहा था. मासूम बच्चों के चेहरों को देख कर लग रहा था कि वो कई दिनों से भूखे हैं. 

intoday

आज तक से बातचीत में इन प्रवासी मज़दूरों का कहना था कि ‘लॉकडाउन के चलते हमारे पास कोई काम नहीं था. घर वापस लौटना ही हमारी मजबूरी बन गई थी. हम घर लौटना तो चाहते थे, लेकिन जब हमें कोई साधन नहीं मिला तो जिस ठेले से रोजी रोटी कमाते थे उसी में बच्चों को बिठाकर पंजाब से निकल पड़े. हमारे पास पैदल निकलने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं था. 

aajtak

इस ग़रीब परिवार का इतनी मुसीबत झेलकर घर लौटने पर स्थानीय लोगों के बीच प्रशासन को लेकर नाराजगी है. आख़िर इनकी मदद के लिये कोई क्यों तैयार नहीं हुआ. महिलाओं और मासूम बच्चों को साथ लेकर 1100 किमी पैदल चलना आसान काम नहीं है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे