लॉकडाउन में डाक विभाग बना लोगों के लिए मसीहा, पहुंचा रहा है खाना और ज़रूरी दवाइयां

J P Gupta

पूरा देश इन दिनों कोरोना महामारी से जारी जंग में किसी न किसी रूप में सहयोग दे रहा है. मुसीबत की इस घड़ी में भारतीय डाक विभाग भी अहम रोल निभा रहा है. डाक विभाग के कर्मचारी लॉकडाउन में भी लोगों तक जीवन रक्षक दवाएं पहुंचाने के साथ ही ज़रूरतमंदों तक खाना भी पहुंचा रहे हैं.

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि, डाक विभाग अभी तक 100 टन से भी अधिक दवाओं और अन्य चिकित्सीय उपकरण की डिलीवरी कर चुका है. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि दवाइयों के साथ ही डाक विभाग के कर्मचारी वेंटिलेटर्स और टेस्टिंग किट्स भी अस्पतालों और आम लोगों तक पहुंचा रहे हैं. 

ndtv

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, डाक विभाग अनिवार्य सेवाओं के तहत आता है. इसके 2 लाख से अधिक ग्रामीण डाक सेवक लॉकडाउन के दौरान बुज़ुर्गों और दिव्यांग लोगों तक उनकी पेंशन India Post Payment Bank की मदद से पहुंचा रहे हैं. इस प्रणाली की मदद से डाक विभाग अभी तक ज़रूरतमंदों के खातों में करोड़ों रुपये का भुगतान भी कर चुका है.

patrika

इसके लिए डाक विभाग ने ख़ास इंतज़ाम भी किए हैं. सामान को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाने में इन कर्मचारियों की मदद स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी भी कर रहे हैं. डाक विभाग का मकसद है कि इस संकट की घड़ी में भी लाभार्थियों तक सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के तहत चलाई जा रही सभी स्कीम्स का पैसा पहुंचाया जाए.

TOI

यही नहीं डाक विभाग कई NGO’s के साथ मिलकर डाकियों की मदद से लोगों तक खाने-पीने की चीज़ें भी पहुंचा रहा है. 

इन कोरोना वॉरियर्स को हमारा दिल से सलाम. 
Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे