कश्मीर में 70 दिन बाद पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं हुईं बहाल, करीब 40 लाख फ़ोन की घंटियां बज उठी

Maahi

सोमवार दोपहर से कश्मीर घाटी में 70 दिन बाद आख़िरकार पोस्टपेड मोबाइल सेवा को एक्टिव कर दिया गया है. इसके साथ ही घाटी के 40 लाख से अधिक पोस्टपेड मोबाइल फ़ोन एक्टिव हो गए हैं. सरकार ने दो दिन पहले ही पोस्टपेड सेवाओं पर पाबंदी हटाने का फ़ैसला किया था. 

दरअसल, कश्मीर घाटी में 5 अगस्त से पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं बंद थी. पिछले हफ़्ते ही कश्मीर में सैलानियों के आने पर लगी रोक को भी हटा लिया गया था. हालांकि, पोस्टपेड मोबाइल सेवा एक्टिव होने के बावजूद अब भी यहां इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. 

yuglive

कश्मीर में हालात सामान्य होने के साथ ही सरकार ने फ़िलहाल पोस्टपेड मोबाइल पर कॉलिंग की सुविधा शुरू करने का फ़ैसला लिया है. उपभोक्ताओं को अब भी मोबाइल इंटरनेट के लिए कुछ और दिनों का इंतज़ार करना होगा. इसके साथ ही कश्मीर घाटी में जल्द ही प्रीपेड सेवा को लेकर भी फ़ैसला लिया जायेगा. 

punjabkesari

जम्मू एवं कश्मीर से आर्टिकल-370 समाप्त करने के साथ ही 5 अगस्त के बाद से ही कश्मीर में एहतियात के तौर पर सभी मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गयी थी. हालांकि, जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में मोबाइल फ़ोन सेवाएं उपलब्ध थीं. 

oneindia

सोमवार को श्रीनगर में राज्य सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, घाटी में समग्र स्थिति में सुधार के बाद सोमवार सुबह से पोस्ट-पेड मोबाइल फ़ोन सेवाओं को बहाल करने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है’. 

patrika

सरकार के इस फ़ैसले से पेशेवरों, छात्रों, व्यवसायियों और आम आदमी को काफ़ी राहत मिलेगी. पोस्टपेड मोबाइल सेवायें बहाल होने से घाटी में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों फ़ायदा मिलेगा. लेकिन अब लोग प्रीपेड सेवाएं भी बहाल करने की मांग करने लगे हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे