हैवानियत की हदें पार करने वाली एक ख़बर आई है हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर े.
Indian Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक गर्भवती गाय का जबड़ा पटाखों से फट जाने की घटना सामने आई है. गाय के मालिक, गुरदियाल सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर मदद मांगी.
ये वीडियो आपको विचलित कर सकता है.
वीडियो में गाय का जबड़ा फटा दिख रहा है और इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि वो कई दिनों तक कुछ नहीं खा पाएगी.
गुरदयाल का कहना है कि उसकी गाय खेत में चर रही थी और विस्फोटक चीज़ से उसका जबड़ा फट गया. गुरदयाल ने अपने पड़ोसी नंदलाल पर ज़बरदस्ती गाय को ज़ख़्मी करने का इल्ज़ाम लगाया है. गुरदयाल का ये भी कहना था कि उनका पड़ोसी घटना के बाद फ़रार हो गया है.
Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, बिलासपुर के एसपी, दिवाकर शर्मा ने घटना की पुष्टि की और बताया कि इस सिलसिले में बीते 26 मई को केस दर्ज कर लिया गया था. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है.
कुछ ही दिनों पहले केरल में एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानस खिलाने की घटना सामने आई थी.