देवी लक्ष्मी की तस्वीर बैंक नोट्स पर छापने से सुधर सकती है रुपये की हालत: सुब्रमण्यन स्वामी

Sanchita Pathak

बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा कि बैंक नोट्स पर देवी लक्ष्मी की फ़ोटो प्रिंट करने से भारतीय रुपये की हालत सुधर सकती है.


Financial Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते मंगलवार मध्य प्रदेश के खंडवा में ‘स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला’ में लेक्चर देने के बाद पत्रकारों से उन्होंने रुपये के बिगड़ते हालत पर बयान दिया.  

Free Press Journal

स्वामी से इंडोनेशियाई करेंसी पर देव गणेश की फ़ोटो पर उनसे सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा,

‘इस सवाल का जवाब प्रधानमंत्री मोदी दे सकते हैं. मैं इसके पक्ष में हूं. भगवान गणेश हर बाधा को दूर करते हैं. मैं तो ये कहूंगा कि देवी लक्ष्मी की तस्वीर लगाने से भारतीय रुपये की हालत सुधर सकती है. किसी को भी इससे आपत्ति नहीं होनी चाहिए.’  

Telegraph India

India Today की रिपोर्ट के अनुसार स्वामी ने ये भी कहा कि नागरिकता संशोधन क़ानून में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. 

कांग्रेस और महात्मा गांधी ने सीएए का अनुरोध किया था. मनमोहन सिंह ने भी संसद में 2003 में इसको लेकर निवेदन किया था. अब वो ये कहकर इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं कि हम पाकिस्तानी मुसलमानों के साथ अन्याय कर रहे हैं. हमने क्या अन्याय किया? पाकिस्तान के मुस्लिम यहां नहीं आना चाहते, हम उनके साथ ज़बरदस्ती नहीं कर सकते. 

– सुब्रमण्यन स्वामी

स्वामी ने ये भी कहा कि बीजेपी जल्दी ही यूसीसी (यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड) लेकर आयेगी. स्वामी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर कई बार निर्देश दिये हैं और ये संविधान के अनुच्छेद 44 में है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे